मंगल ग्रह की सतह पर चला चीन का जूरोंग रोवर, मिल सकती है व्यापक जानकारी
Zee News
चीनी पौराणिक अग्नि देवता के नाम पर रोबोट का नाम जूरोंग रखा गया है, जिसने 15 मई को मंगल के उत्तरी गोलार्ध पर एक विशाल मैदान, यूटोपिया प्लैनिटिया के दक्षिणी भाग में चयनित लैंडिंग क्षेत्र को छुआ था.
नई दिल्लीः चीन का मार्स रोवर वहां पहुंचने के एक हफ्ते बाद अपने लैंडिंग प्लेटफॉर्म से लाल ग्रह की सतह पर उतर गया. इसकी जानकारी मीडिया के जरिये साझा की गई है. चीन ने 15 मई को पहली बार पृथ्वी के अलावा किसी अन्य ग्रह पर एक प्रोब को उतारा. यह अब अमेरिका के बाद लाल ग्रह पर रोवर संचालित करने वाला दूसरा देश बन गया है.More Related News