भूमध्य सागर में डूबा रूस का कार्गो शिप... इंजन रूम में हुआ था विस्फोट, स्पेन ने 14 क्रू मेंबर्स को किया रेस्क्यू
AajTak
स्पेन में रूस के दूतावास ने एक बयान में कहा कि हम यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि मालवाहक जहाज किन परिस्थितियों में डूबा और स्पेन में अधिकारियों के संपर्क में हैं. लंदन स्टॉक एक्सचेंज ग्रुप के मुताबिक ओबोरोनलॉजिस्टिका ग्रुप की सिस्टर कंपनी SK-Yug, कार्गो शिप 'Ursa Major' की ऑनर और ऑपरेटर है. उसने इसके डूबने पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया.
रूस का एक मालवाहक जहाज मंगलवार रात भूमध्य सागर में डूब गया. न्यूज एजेंसी रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक रूसी विदेश मंत्रालय ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि 'उर्सा मेजर' (Ursa Major) नामक कार्गो शिप के इंजन रूम में सोमवार को विस्फोट हुआ, जिसके बाद यह जहाज रात भर के अंदर भूमध्य सागर में डूब गया. शिप पर सवार चालक दल के दो सदस्य लापता हैं. इस जहाज को 2009 में समुद्र में उतारा गया था, जिसके ऑपरेशन की जिम्मेदारी ओबोरोनलॉजिस्टिका (Oboronlogistika) कंपनी के पास थी.
ओबोरोनलॉजिस्टिका कंपनी रूसी रक्षा मंत्रालय के सैन्य निर्माण कार्यों की देखरेख करती है. यह कार्गो शिप रूस के पूर्वी बंदरगाह व्लादिवोस्तोक जा रही थी. जहाज पर दो विशाल पोर्ट क्रेन लदे थे. रूसी विदेश मंत्रालय के क्राइसिस सेंटर ने एक बयान में कहा कि जहाज के 16 चालक दल के सदस्यों में से 14 को रेस्क्यू करके स्पेन लाया गया. लेकिन दो सदस्य अब भी लापता हैं. जहाज के इंजन रूम में विस्फोट का कारण क्या था, इसके बारे में अभी पता नहीं चल सका है.
डूबने वाली जहाज पर US ने 2022 में लगाया था प्रतिबंध
स्पेन में रूस के दूतावास ने एक बयान में कहा कि हम यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि मालवाहक जहाज किन परिस्थितियों में डूबा और स्पेन में अधिकारियों के संपर्क में हैं. लंदन स्टॉक एक्सचेंज ग्रुप के मुताबिक ओबोरोनलॉजिस्टिका ग्रुप की सिस्टर कंपनी SK-Yug, कार्गो शिप 'Ursa Major' की ऑनर और ऑपरेटर है. उसने इसके डूबने पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया. रूस की सेना के साथ संबंधों के कारण इन दोनों कंपनियों और उर्सा मेजर शिप पर अमेरिका ने 2022 में प्रतिबंध लगाया था.
जहाज का एक वीडियो फ़ुटेज 23 दिसंबर को उसके पास से गुजर रहे एक दूसरे जहाज द्वारा शूट किया गया था. रूस के life.ru न्यूज आउटलेट पर मंगलवार को इस वीडियो के साथ उर्सा मेजर के डूबने के बारे में एक स्टोरी भी पब्लिश हुई थी. स्पेन की मैरीटाइम रेस्क्यू सर्विस ने कहा कि उसे 24 दिसंबर को कार्गो जहाज 'उर्सा मेजर' से एक डिस्ट्रेस सिग्नल मिला था, जब वह अलमीरा के तट से लगभग 57 मील की दूरी पर था. स्पेन मैरीटाइम रेस्क्यू सर्विस ने कहा कि उसने पास के एक जहाज से संपर्क किया, जिसने मौसम बहुत खराब होने और उर्सा मेजर के पास पानी में एक लाइफ बोट होने की सूचना दी थी.
स्पेन मैरीटाइम रेस्क्यू सर्विस ने 14 क्रू मेंबर्स को बचाया
दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने बीजेपी नेता प्रवेश वर्मा पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि वर्मा के सरकारी आवास पर करोड़ों रुपए कैश मौजूद है और वे पैसे बांट रहे हैं. आतिशी ने ईडी और सीबीआई जांच की मांग की है. वहीं, प्रवेश वर्मा ने इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि वे 25 सालों से गरीब महिलाओं की मदद कर रहे हैं. उन्होंने केजरीवाल सरकार पर कोविड काल में शराब बांटने का आरोप भी लगाया. यह विवाद दिल्ली में चुनावी माहौल को और गरमा सकता है.
भारतीय जनता पार्टी में अध्यक्ष पद के लिए योग्य कैंडिडेट की तलाश जारी है. कयासबाजी का दौर जारी है. हालांकि बीजेपी में नियुक्तियां इतनी गोपनीय रखीं जा रही हैं कि इस संबंध में सिर्फ अटकलें ही लगाईं जा सकती हैं. फिलहाल अभी तो यही लगता है कि पार्टी किसी दलित नेता के नाम को आगे बढ़ा सकती है. इसके पीछे कई कारण जिम्मेदार हैं.