भूख से बेहाल था बच्चा, Father ने Spoon मांगा तो British Airways Staff ने किया इनकार; बाद में जताया अफसोस
Zee News
ब्रिटिश एयरवेज के स्टाफ ने यह कहते हुए चम्मच देने से इनकार कर दिया कि कटलरी केवल क्लब क्लास के पैसेंजर्स के लिए है. इस पूरे मामले को लेकर एयरलाइन की आलोचना हो रही है. वहीं, ब्रिटिश एयरवेज ने खेद जरूर जताया है, लेकिन पीड़ित परिवार के सभी आरोपों को मानने से इनकार कर दिया है.
लंदन: ब्रिटिश एयरवेज (British Airways) में सफर कर रहे एक परिवार को उस वक्त अजीब स्थिति का सामना करना पड़ा, जब एयरलाइन स्टाफ ने बच्चे को खाना खिलाने के लिए चम्मच (Spoon) देने से भी इनकार कर दिया. विमान में मौजूद एयरलाइन स्टाफ ने कहा कि कटलरी केवल क्लब क्लास के पैसेंजर्स के लिए है. पीड़ित परिवार का कहना है कि पहले उन्हें लगा कि कर्मचारी मजाक कर रहे हैं, लेकिन बाद में जब उन्होंने सख्त लहजे में चम्मच देने से इनकार किया तो उन्हें विश्वास ही नहीं हुआ. ‘द सन’ की रिपोर्ट के अनुसार, मदेरिया से लंदन (Madeira to London) जा रही ब्रिटिश एयरवेज की फ्लाइट में 32 वर्षीय साइमन गोल्ड (Simon Gold) अपनी प्रेग्नेंट पत्नी और छोटे बच्चे के साथ सवार थे. साइमन ने गलती से बच्चे का चम्मच बाकी सामान के साथ पैक कर दिया था. सफर के दौरान जब बच्चे को भूख लगी, तो उन्होंने एयरलाइन स्टाफ से चम्मच देने का आग्रह किया. लेकिन इस ‘आग्रह’ का जो जवाब मिला उसने गोल्ड को चौंका दिया.More Related News