भारत में सरकारी कर्मियों की मौज, लेकिन जापान में 2 मिनट पहले निकलने पर कट जाती है सैलरी
Zee News
जापानी मीडिया संस्थान द सांकेई न्यूज के मुताबिक मई 2019 से जनवरी 2021 के बीच 316 बार कर्मचारियों ने ऑफिस दो मिनट पहले छोड़ा, तो उनके दफ्तर ने उनकी सैलरी काट ली.
नई दिल्ली/टोक्यो: भारत में सरकारी कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले होती है. यहां सरकारी नौकरी (Government Jobs) मिलने का मतलब होता है जिंदगी भर की मौज. न दफ्तर जाने की चिंता, न काम की फिक्र. लेकिन जापान में ऐसा बिल्कुल भी नहीं है. जापान में सरकारी कर्मचारियों को भी उतना ही काम करना पड़ता है, जितना प्राइवेट नौकरियों में काम कर रहे लोगों को. यहां न सिर्फ काम का टारगेट मिलता है, बल्कि दफ्तर के तय पूरा समय दफ्तर को ही देना पड़ता है. जापानी हर काम परफेक्शन के साथ करते हैं. यही वजह है कि समय से दफ्तर पहुंचने की मारामारी हमेशा रहती है और जापान () की शिनचेन ट्रेन में पैर रखने की जगह नहीं होती. यही वजह है कि जापान में का ऑउटपुट पूरी दुनिया में सबसे बेहतर है. क्योंकि अगर यहां समय से दफ्तर नहीं पहुंचे, तो भी सजा मिलती है और अगर समय से पहले दफ्तर छोड़ते हैं, तो सैलरी कट जाने का खतरा भी होता है.More Related News