![भारत में यहां जो भी आता है, मार देते हैं! जानें वहां गए शख्स ने मरने से पहले क्या देखा?](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202501/677b7bf6817ef-north-sentinel-island-064504700-16x9.jpg)
भारत में यहां जो भी आता है, मार देते हैं! जानें वहां गए शख्स ने मरने से पहले क्या देखा?
AajTak
दुनिया में एक ऐसी भी जगह है, जहां कोई नहीं जाता. क्योंकि वहां जाने का मतलब है, अपनी जान गंवाना. ये एक द्वीप है, जो भारत के पास बंगाल की खाड़ी में स्थित है. एक शख्स वहां पहुंचा तो जरूर लेकिन लौटकर नहीं आया. अपनी डायरी में उसने जो इस द्वीप पर जाने के बाद जो खुलासा किया, वो चौंकाने वाला है.
अमेरिका के एक शख्स ने दुनिया के सबसे खतरनाक द्वीप नॉर्थ सेंटिनल आईलैंड पर जाने का निर्णय लिया और उसे भी अपनी जान से हाथ धोना पड़ा. उसकी डायरी से खुलासा हुआ कि वहां पहुंचने के बाद उसने जो देखा, वो बेहद चौंकाने वाला था. जानते हैं आखिर उसे वहां ऐसा क्या दिखा?
एक अमेरिकी मिशनरी, जॉन एलन चाउ ने 'दुनिया के सबसे खतरनाक द्वीप' की यात्रा करने का साहसिक निर्णय लिया, जो आधुनिक समाज से पूरी तरह अलग-थलग है. लेकिन इस यात्रा के दौरान उनकी जान चली गई, क्योंकि वह वहां के आदिवासियों के हमले का शिकार हो गए.
'नॉर्थ सेंटिनल आइलैंड' दुनिया की सबसे खतरनाक जगह भारत के अंडमान द्वीपसमूह में स्थित नॉर्थ सेंटिनल द्वीप करीब 23 वर्ग मील क्षेत्र में फैला है और यहां एक प्राचीन जनजाति रहती है, जिसे 'सेंटिनलीज' कहा जाता है. यह जनजाति 60,000 साल से अधिक समय से पूरी तरह अलग-थलग रह रही है और आधुनिक सभ्यता से पूरी तरह अनजान है. बाहरी लोगों से संपर्क के हर प्रयास को इस जनजाति ने हिंसक प्रतिक्रिया से रोका है.
यहां बाहरी लोगों के प्रवेश पर सख्त प्रतिबंध है, ताकि कोई बीमारी जनजाति में न फैल सके. हालांकि, इस सबके बावजूद जॉन एलन चाउ ने इस द्वीप पर ईसाई धर्म का प्रचार करने का जोखिम उठाया.
क्या था जॉन का अंतिम संदेश जॉन ने अपनी यात्रा से पहले अपने परिवार और दोस्तों को लिखा कि अगर मेरी मौत हो जाए, तो इस जनजाति या भगवान से नाराज मत होना. वह इस द्वीप पर शांति और प्रेम का संदेश लेकर गए थे. जॉन अपने साथ वहां के लोगों के लिए उपहार के तौर पर मछलियां लेकर गए, लेकिन उनकी यह कोशिश दुखद अंत में बदल गई.
तीन बार सेंटिनलीज से की संपर्क करने की कोशिश अपने डायरी में जॉन ने लिखा है कि जब मैं द्वीप के किनारे पर पहुंचा तो जोर से चिल्लाया -मेरा नाम जॉन है, मैं और यीशु आपसे प्यार करते हैं.जब मैंने उन्हें अपने धनुष में तीर बांधते देखा तो मैं थोड़ा घबरा गया. मैंने मछली उठाई और उनकी ओर फेंकी. फिर वे मेरी ओर आने लगे. ये देख मैं नाव पर वापस आने के लिए ऐसे दौड़ा जैसे मैंने अपने जीवन में कभी ऐसा नहीं किया. मैं अपनी नाव की ओर पागलों की तरह भागा.
![](/newspic/picid-1269750-20250212190808.jpg)
प्रयागराज में माघ पूर्णिमा के अवसर पर करीब 2 करोड़ श्रद्धालुओं ने संगम में आस्था की डुबकी लगाई. इस दौरान शासन-प्रशासन हर मोर्चे पर चौकस रहा. योगी आदित्यनाथ ने सुबह 4 बजे से ही व्यवस्थाओं पर नजर रखी थी. श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के कारण ट्रेनों और बसों में यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा. देखें.
![](/newspic/picid-1269750-20250212003447.jpg)
हिंदू पंचांग के अनुसार माघ मास में शुक्ल पक्ष का 15वीं तिथि ही माघ पूर्णिमा कहलाती है. इस दिन का धार्मिक, आध्यात्मिक और सांस्कृतिक दृष्टि से खास महत्व है और भारत के अलग-अलग हिस्सों में इसे श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाया जाता है. लोग घरों में भी कथा-हवन-पूजन का आयोजन करते हैं और अगर व्यवस्था हो सकती है तो गंगा तट पर कथा-पूजन का अलग ही महत्व है.