भारत में खुल रहे लॉकडाउन पर WHO ने दी चेतावनी!, कुछ लोगों के लिए हो सकता है खतरनाक
Zee News
डब्ल्यूएचओ ने भारत में मिले डेल्टा वैरिएंट को पिछले महीने ही चिंताजनक बताया था, क्योंकि यह बहुत तेजी से फैलता है.
दूसरी लहर का प्रकोप झेलने के बाद भारत के कुछ हिस्सों में अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हो गई है. अनलॉक के साथ केंद्र व राज्य सरकारें पूरी तरह से सावधानी बरत रही हैं. लेकिन भारत में लॉकडाउन प्रतिबंध हटाने को लेकर विश्व स्वास्थ्य संगठन के प्रमुख टेड्रॉस अधानोम गेब्रयासस ने चेतावनी दी है. उनके मुताबिक, दूसरी लहर की गंभीरता को देखते हुए जल्दबाजी में लॉकडाउन प्रतिबंध हटाना खतरनाक साबित हो सकता है. टेड्रॉस के अनुसार, डेल्टा वैरिएंट सहित अन्य चिंताजनक वैरिएंट्स के बढ़ते मामले फिर से स्थिति को बेकाबू बना सकते हैं. इसलिए लॉकडाउन में ढील देते हुए काफी सावधानी बरतने की जरूरत है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि, जिन लोगों को अभी तक वैक्सीन नहीं लगी है, उनके लिए कोरोना प्रतिबंधों में एकदम ढील देना विनाशकारी बन सकता है. ये भी पढ़ें:More Related News