भारत ने मेहुल चोकसी को लाने के लिए दस्तावेज के साथ डोमिनिका भेजा निजी विमान
Zee News
चोकसी ने आरोप लगाया है कि एंटीगुआ और भारतीय की तरह दिखने वाले पुलिसकर्मियों ने उसे एंटीगुआ और बारबुडा में जॉली बंदरगाह से अगवा किया और उसे डोमिनिका ले गए.
नई दिल्ली: भारत ने बैंक से कर्ज धोखाधड़ी के मामले में मतलूब (वांछित) भगोड़े कारोबारी मेहुल चोकसी (Mehul Choksi) की हवालगी दस्तावेज के साथ एक प्राइवेट विमान को डोमिनिका भेजा है. एंटीगुआ और बारबुडा के प्रधानमंत्री गेस्टन ब्राउन ने अपने देश में एक रेडियो शो में इस बारे में बताया. हालांकि भारतीय प्राधिकारों ने इस बारे में आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं की है. 'एंटीगुआ न्यूज रूम' के मुताबिक कतर एयरवेज का एक प्राइवेट विमान डोमिनिका में डगलस-चार्ल्स हवाई अड्डे पर उतरा. जिसके बाद चोकसी की हवालगी को लेकर अटकलें लगने लगी हैं. एंटीगुआ और बारबुडा से रहस्यमयी हालात में लापता हुए चोकसी को पड़ोस के डोमिनिका में पकड़ा गया. ब्राउन ने रेडियो शो में बताया कि चोकसी की हवालगी के लिए जरूरी दस्तावेज लेकर विमान भारत से आया है.More Related News
Kailash Gahlot: आम आदमी पार्टी को दिल्ली में बड़ा झटका लगा है. अगले साल की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी के प्रमुख जाट नेता और मंत्री कैलाश गहलोत ने इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर अपने इस्तीफे की वजह बताई है. जानें कौन हैं कैलाश गहलोत?