भारत देगा अफगानिस्तान के हिंदू और सिख अल्पसंख्यकों को शरण, PM ने अफसरों को दी हिदायत
Zee News
अफगानिस्तान में तालिबान के नियंत्रण के बाद वहां पैदा हुए हालात के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगल को सुरक्षा मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति की बैठक की और वहां फंसे भारतीयों को सुरक्षित वापस लाने का निर्देश दिया.
नई दिल्लीः अफगानिस्तान की सत्ता पर तालिबान के नियंत्रण के बाद वहां पैदा हुए हालात के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगल को सुरक्षा मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति की बैठक की और वहां फंसे भारतीयों को सुरक्षित वापस लाने व भारत से मदद की उम्मीद कर रहे अफगान नागरिकों को हरसंभव मदद देने के साथ ही वहां के इच्छुक अल्पसंख्यक सिखों व हिंदुओं को शरण देने का अधिकारियों को निर्देश दिया. प्रधानमंत्री ने अपने सरकारी आवास पर हुई इस अहम बैठक के बाद अधिकारियों को यह निर्देश दिए. बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के अलावा राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला , अफगानिस्तान में भारत के राजदूत आर टंडन सहित कई अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे. सूत्रों के मुताबिक, तालिबान के मंगल के प्रेस काॅन्फ्रेंस में लचीला रुख अपनाने के संकेत देने के बाद भारत को काफी राहत मिली है. इससे पहले भारत अपने नागरिकोें के साथ अफगानिस्तान की महिलाओं, बच्चों और वहां के अल्पसंख्यक अवाम को लेकर अपनी फिक्र जाहिर करता रहा है. At the meeting of the Cabinet Committee on Security today, PM Modi instructed all officials concerned to undertake all necessary measures to ensure safe evacuation of Indian nationals from Afghanistan in the coming days — ANI (@ANI)More Related News
Kailash Gahlot: आम आदमी पार्टी को दिल्ली में बड़ा झटका लगा है. अगले साल की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी के प्रमुख जाट नेता और मंत्री कैलाश गहलोत ने इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर अपने इस्तीफे की वजह बताई है. जानें कौन हैं कैलाश गहलोत?