भारत, चीन के बीच शुक्रवार को हो सकती है अगले दौर की सैन्य वार्ता
Zee News
भारत और चीन के बीच पिछले साल पांच मई को सीमा पर गतिरोध शुरू हुआ था. पैंगोंग झील वाले क्षेत्र में हिंसक झड़प के बाद दोनों पक्षों ने भारी हथियारों के साथ सीमा पर हजारों सैनिक तैनात किये थे.
नई दिल्ली: भारत और चीन के बीच कोर कमांडर स्तर की अगले दौर की वार्ता शुक्रवार को होने की संभावना है. बैठक में पूर्वी लद्दाख में टकराव वाले शेष स्थानों से सैनिकों को पीछे हटाने पर जोर दिये जाने की उम्मीद है. सूत्रों ने बताया कि भारत गोगरा और हॉट स्प्रिंग्स से सैनिकों की जल्द वापसी पर जोर देगा. इसके अलावा, देपसांग में लंबित मुद्दों के समाधान पर भी जोर दिया जाएगा. सूत्रों ने कहा कि दोनों पक्षों ने शुक्रवार को सैन्य स्तर की 11 वें दौर की वार्ता को लेकर विचारों का आदान-प्रदान किया है. भारत और चीन के बीच पिछले साल पांच मई को सीमा पर गतिरोध शुरू हुआ था. पैंगोंग झील वाले क्षेत्र में हिंसक झड़प के बाद दोनों पक्षों ने भारी हथियारों के साथ सीमा पर हजारों सैनिक तैनात किये थे.More Related News
Kailash Gahlot: आम आदमी पार्टी को दिल्ली में बड़ा झटका लगा है. अगले साल की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी के प्रमुख जाट नेता और मंत्री कैलाश गहलोत ने इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर अपने इस्तीफे की वजह बताई है. जानें कौन हैं कैलाश गहलोत?