भारत को धमकी देने वाले खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू के खिलाफ NIA का एक्शन, दर्ज किया मामला
AajTak
भारत के मोस्ट वॉन्टेड आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने अपने ताजा वायरल वीडियो में यात्रियों और एयर इंडिया एयरलाइंस की वैश्विक नाकाबंदी और 19 नवंबर से एयरलाइन के संचालन को बंद करने की धमकी दी थी.
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने खालिस्तान आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू पर शिकंजा कसते हुए उसके खिलाफ मामला दर्ज किया है. कुछ दिनों पहले पन्नू ने भारत के खिलाफ एक वीडियो जारी करके एयर इंडिया विमान लेकर धमकी दी थी. उसी मामले में एनआईए ने 'सूचीबद्ध आतंकवादी' पन्नू के खिलाफ मामला दर्ज किया है. भारत में 'परिवहन क्षेत्र' को टार्गेट करने और बाधित करने की कोशिश के लिए NIA ने सिख्स फॉर जस्टिस (SFJ) और पन्नू के खिलाफ आईपीसी और UAPA की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है.
लिस्टेड आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने अपने ताजा वायरल वीडियो में यात्रियों और एयर इंडिया एयरलाइंस को वैश्विक नाकाबंदी और 19 नवंबर से एयरलाइन के संचालन को बंद करने की धमकी दी थी. एनआईए ने पन्नू पर आईपीसी की धारा 120बी, 153ए और 506 और गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम, 1967 की धारा 10, 13, 16, 17, 18, 18बी और 20 के तहत केस दर्ज किया है.
गैरकानूनी सिख्स फॉर जस्टिस (SFJ) का स्वघोषित जनरल काउंसिल पन्नू, विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर वीडियो संदेश जारी करने और प्रसारित करने के मामले में एक बार फिर विवादों में है. वीडियो में उसने सिखों से आग्रह किया है कि 19 नवंबर और उसके बाद एयर इंडिया के विमानों से उड़ान भरने पर उनकी जान को खतरा हो सकता है. वो ऐसा ना करें. पन्नू ने यह भी धमकी दी है कि एयर इंडिया को दुनिया में परिचालन की अनुमति नहीं दी जाएगी. पन्नु के दावों और धमकियों के बाद कनाडा, भारत और कुछ अन्य देशों में उड़ान भरने वाली एयर इंडिया के लिए सुरक्षा बलों ने हाई अलर्ट जारी किया है. साथ ही इस मामले में जांच शुरू कर दी है.
4 नवंबर को जारी किए गए वीडियो संदेश में पन्नू ने सिखों से उनके जीवन के लिए संभावित खतरे का हवाला देते हुए उस तारीख पर और उसके बाद एयर इंडिया के विमानों से यात्रा ना करने का आग्रह किया था. उसने भारत सरकार को चेतावनी दी थी कि इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा (IGIA) 19 नवंबर को बंद रहेगा. आपको बता दें कि नई दिल्ली का IGI एयरपोर्ट दुनिया के सबसे व्यस्त हवाई अड्डों में से एक है.
भारत में आतंकवाद को बढ़ावा देने के लिए अपनी ठोस योजना के तहत पन्नू पंजाब के मुद्दों, विशेष रूप से सिख धर्म से संबंधित मामलों में देश और अन्य समुदाय के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देकर एक झूठी कहानी बना रहा है. ताजा धमकी में पन्नू ने रेलवे के साथ-साथ भारत में थर्मल पावर प्लांटों सहित आवश्यक परिवहन नेटवर्क प्रणालियों रोकने और बाधित करने की बात कही है.
आपको बता दें कि भारत सरकार के गृह मंत्रालय ने 10 जुलाई 2019 को पन्नू के खालिस्तानी संगठन SFJ को उसकी गैरकानूनी गतिविधियां चलते UAPA के तहत प्रतिबंधित कर दिया था. इसके बाद 1 जुलाई 2020 को भारत सरकार ने पन्नू को आतंकवादी के तौर पर सूचीबद्ध किया था. पन्नू साल 2019 से ही एनआईए के निशाने पर रहा है. जब आतंकवाद विरोधी एजेंसी ने उसके खिलाफ अपना पहला मामला दर्ज किया था.
मणिपुर हिंसा को लेकर देश के पूर्व गृहमंत्री पी चिदंबरम खुद अपनी पार्टी में ही घिर गए हैं. उन्होंने मणिपुर हिंसा को लेकर एक ट्वीट किया था. स्थानीय कांग्रेस इकाई के विरोध के चलते उन्हें ट्वीट भी डिलीट करना पड़ा. आइये देखते हैं कि कांग्रेस का केंद्रीय नेतृत्व क्या मणिपुर की हालिया परिस्थितियों को समझ नहीं पा रहा है?
महाराष्ट्र में तमाम सियासत के बीच जनता ने अपना फैसला ईवीएम मशीन में कैद कर दिया है. कौन महाराष्ट्र का नया मुख्यमंत्री होगा इसका फैसला जल्द होगा. लेकिन गुरुवार की वोटिंग को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा जनता के बीच चुनाव को लेकर उत्साह की है. जहां वोंटिग प्रतिशत में कई साल के रिकॉर्ड टूट गए. अब ये शिंदे सरकार का समर्थन है या फिर सरकार के खिलाफ नाराजगी.