
भारत-अमेरिका के साझा बयान पर भड़का पाकिस्तान, कहा- दो देश मिलकर हमें निशाना ना बनाएं
AajTak
पाकिस्तान ने भारत-अमेरिका के संयुक्त बयान पर गहरी आपत्ति जताते हुए एक बयान जारी किया है. बयान में पाकिस्तान ने कहा है कि दो देश मिलकर अपने राजनीतिक लाभ के लिए तीसरे देश को निशाना बना रहे हैं. बयान में पाकिस्तान के जिक्र को अनुचित और गैर-जरूरी करार दिया गया है.
पाकिस्तान ने बुधवार को अमेरिका-भारत 2+2 मंत्रिस्तरीय वार्ता के बाद जारी बयान में पाकिस्तान और आतंकवाद के जिक्र को अनुचित कहते हुए खारिज कर दिया है. पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय की तरफ से जारी एक बयान में कहा गया है कि भारत इस तरह के बयान से राज्य पोषित आतंकवाद और कश्मीरियों के खिलाफ अत्याचार को छुपाने की कोशिश कर रहा है.
दरअसल, भारत-अमेरिका ने अपने संयुक्त बयान में कहा था कि पाकिस्तान आतंकी संगठनों के खिलाफ ठोस कार्रवाई करे.
दोनों देशों के संयुक्त बयान पर पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने एक बयान जारी कर कहा है, 'बयान में कुछ खत्म हो चुके आतंकी संगठनों का संदर्भ दोनों देशों के गलत आतंकवाद विरोधी फोकस को दिखाता है.'
इमरान खान के पीटीआई समर्थक भारत-अमेरिका के संयुक्त बयान में पाकिस्तान के जिक्र को लेकर कह रहे हैं कि ऐसा बयान इसलिए जारी किया गया क्योंकि पाकिस्तान की नई सरकार अमेरिका के समर्थन से बनी है. हालांकि, इस तरह के बयान अमेरिका की तरफ से पहले भी जारी किए जा चुके हैं.
विदेश मंत्रालय ने अपने बयान में कहा कि ये दुर्भाग्यपूर्ण है कि दो देश मिलकर अपने राजनीतिक लाभ के लिए तीसरे देश को निशाना बना रहे हैं. ये देश वास्तविक और उभरते हुए आतंकवाद के खतरों से जनता की राय को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं.
बयान में कहा गया कि पाकिस्तान के खिलाफ दिया गया बयान दुर्भावनापूर्ण है और इनमें विश्वसनीयता की कमी है. विदेश मंत्रालय ने अपने बयान में कहा कि पिछले दो दशकों में पाकिस्तान ने आतंकवाद से निपटने के लिए बड़े प्रयास किए हैं.

पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ ने गुरुवार को बलूचिस्तान के दौरे पर पहुंचे हैं, जहां उन्होंने कानून-व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा की. पाकिस्तानी सेना का दावा है कि उसने रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा कर लिया है तो दूसरी ओर बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) का कहना है कि ISPR द्वारा किए गए दावे झूठे हैं और पाक हार को छिपाने की नाकाम कोशिश कर रहा है.

पाकिस्तान द्वारा बलूचिस्तान पर जबरन कब्जे के बाद से बलूच लोग आंदोलन कर रहे हैं. पाकिस्तानी सेना ने पांच बड़े सैन्य अभियान चलाए, लेकिन बलूच लोगों का हौसला नहीं टूटा. बलूच नेता का कहना है कि यह दो देशों का मामला है, पाकिस्तान का आंतरिक मुद्दा नहीं. महिलाओं और युवाओं पर पाकिस्तानी सेना के अत्याचार से आजादी की मांग तेज हुई है. देखें.