भारतीय वीजा लगे अफगानी पासपोर्ट Kabul से हुए चोरी, ISI ने रची साजिश
Zee News
काबुल में पाकिस्तान (Pakistan) के इशारे पर ISI ने एक ट्रेवल एजेंट पर छापे डलवा कर भारतीय वीजा (Indian Visa) लगे कई पासपोर्ट चोरी करवाए हैं. सुरक्षा एजेंसियों को यह अंदेशा है कि चोरी हुए भारतीय वीजा वाले पासपोर्ट के जरिए देश की सुरक्षा को खतरा हो सकता है
नई दिल्ली: अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद वहां के नागरिक देश छोड़कर भागने की कोशिश में जुटे हैं. लेकिन पाकिस्तान यहां भी अपनी नापाक हरकतोों से बाज नहीं आ रहा है. काबुल से भारतीय वीजा लगे हुए कई अफगानी पासपोर्ट्स के चोरी होनी की जानकारी सामने आई है और इसके पीछे कोई और नहीं बल्कि पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI का हाथ बताया जा रहा है. काबुल में पाकिस्तान के इशारे पर ISI ने एक ट्रेवल एजेंट पर छापे डलवा कर भारतीय वीजा लगे कई पासपोर्ट चोरी करवाए हैं. सुरक्षा एजेंसियों को यह अंदेशा है कि चोरी हुए भारतीय वीजा वाले पासपोर्ट के जरिए देश की सुरक्षा को खतरा हो सकता है और अफगानिस्तान में मौजूद आतंकी ऐसे पासपोर्ट का इस्तेमाल कर भारत में दाखिल हो सकते हैं.More Related News