
भारतीय मूल की इस लेखिका को मिल सकता है बुकर, पुरस्कार की संभावित सूची में शामिल हुआ डेब्यू उपन्यास
AajTak
भारतीय मूल की लेखिका चेतना मारू के पहले उपन्यास 'वेस्टर्न लेन' को बुकर पुरस्कार की संभावित सूची में शामिल किया गया है. बुकर पुरस्कार के जजों ने इसकी प्रशंसा की है. वेस्टर्न लेन में गोपी नाम की एक 11 वर्षीय लड़की और उसके परिवार के साथ उसके संबंध की कहानी है.
लंदन की भारतीय मूल की लेखिका चेतना मारू के पहले उपन्यास 'वेस्टर्न लेन' को बुकर पुरस्कार की सूची में जगह में मिली है. 2023 के लिए पुरस्कार की सूची मंगलवार को प्रकाशित हुई है. मारू के उपन्यास ने 13 पुस्तकों के बीच जगह बना ली है. केन्या में जन्मी मारू के उपन्यास में ब्रिटिश गुजराती परिवेश का संदर्भ लिया गया है. वहीं उन्होंने इस रचना में मानवीय भावनाओं को दर्शाने के लिए स्क्वैश के खेल का जिस तरीके से प्रयोग किया है, बुकर पुरस्कार के जजों ने इसकी प्रशंसा की है. वेस्टर्न लेन में गोपी नाम की एक 11 वर्षीय लड़की और उसके परिवार के साथ उसके संबंध की कहानी है.
चार डेब्यू उपन्यासों में से एक है पुस्तक "स्क्वॉश के खेल को संदर्भ और रूपक के रूप में बड़े ही कौशल के साथ प्रयोग करने के साथ ‘वेस्टर्न लेन’ एक गहरायी भावनाओं भरी पुस्तक है. किताब,एक परिवार के शोक को सामने रखती है. 2023 बुकर पुरस्कार विजेता का ऐलान 26 नवंबर को लंदन में एक पुरस्कार समारोह में किया जाएगा. विजेता को 50,000 ब्रिटिश पाउंड और 1978 में बुकर पुरस्कार विजेता आयरिश-ब्रिटिश लेखिका आयरिस मर्डोक के नाम से एक पुरस्कार "आईरिस" मिलेगा.
'वेस्टर्न लेन' इस साल के "बुकर डोजन" के एक हिस्से के तौर पर चार डेब्यू उपन्यासों में से एक है, जिसमें ‘जोनाथन एस्कोफरी’ द्वारा ‘आईफ आई सर्वाइव यू’, ‘सियान ह्यूज’ द्वारा ‘पर्ल’ और ‘विक्टोरिया लॉयड-बार्लो’ द्वारा ‘ऑल द लिटिल बर्ड-हार्ट्स शामिल हैं.
ये किताबें भी हैं शामिल बुकर की इस लंबी लिस्ट में सेबेस्टियन बैरी की 'ओल्ड गॉड्स टाइम', पॉल हार्डिंग की 'द अदर ईडन', अयोबामी एडेबायो की 'ए स्पेल ऑफ गुड थिंग्स', पॉल लिंच की 'पैगंबर सॉन्ग', मार्टिन मैकिन्स की 'इन असेंशन', टैन ट्वान इंग की 'द हाउस ऑफ डोर्स', पॉल मरे की 'द बी स्टिंग', सारा बर्नस्टीन की 'स्टडी फॉर ओबिडिएंस', और एलेन फेनी की 'हाउ टू बिल्ड ए बोट' जैसी किताबें भी इस सूची में शामिल हैं.

ट्रंप के बारे में ये जान लेना जरूरी है कि वह कारोबारी पहले हैं और राष्ट्रपति बाद में. America First और Make America Great Again की पॉलिसी लेकर दूसरी बार अमेरिकी सत्ता पर काबिज हुए ट्रंप का मुख्य एजेंडा ट्रेड और टैरिफ है. ट्रंप यूरोप से खफा है क्योंकि उनका मानना है कि यूरोप को अमेरिका से फायदा हो रहा है लेकिन अमेरिका को यूरोप से कोई खास लाभ नहीं मिल रहा.

यूक्रेन के पड़ोसी पोलैंड के प्रधानमंत्री डोनाल्ड टस्क ने कहा यूक्रेन के साथ यूरोपीय देशों की सेना में 2.6 मिलियन सैनिक हैं, जबकि अमेरिका के पास 1.3 मिलियन, चीन के पास 2 मिलियन और रूस के पास 1.1 मिलियन सैनिक हैं. यूरोप अगर गिनना जानता है तो उसे खुद पर भरोसा करना चाहिए. उन्होंने कहा कि यूरोप वर्तमान में

बांग्लादेश के मुख्य चुनाव आयुक्त नासिर उद्दीन ने इशारों-इशारों में कहा कि कोई भी चुनाव में धांधली कर भले ही जीत जाए, लेकिन इतिहास बताता है कि ऐसी जीत ज्यादा समय तक टिकती नहीं है. यह टिप्पणी उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के संदर्भ में की, जो लगातार चार बार चुनाव जीतने के बाद अगस्त 2024 में जनविरोध प्रदर्शनों के चलते सत्ता से बेदखल हो गई थीं.

मौजूदा ग्लोबल समीकरणों और बढ़ते जियो-पॉलिटिकल तनावों के चलते पाकिस्तान का सैन्य नेतृत्व अब ब्रिटेन के साथ संबंधों को मजबूत करने की कोशिश कर रहा है. रिपोर्ट के अनुसार, जैसे-जैसे पाकिस्तान बीजिंग के साथ अपने संबंधों को और गहरा कर रहा है, उसके पारंपरिक संबंध, खासकर संयुक्त राज्य अमेरिका और अन्य पश्चिमी देशों के साथ तनावपूर्ण होते दिख रहे हैं.

अमेरिका के न्यू जर्सी में एक फेडेक्स कार्गो विमान के इंजन में पक्षी टकराने से आग लग गई. विमान की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में उड़ान के दौरान विमान के इंजन से निकलती आग की लपटें साफ दिखाई दे रही हैं. हालांकि, इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. देखें...

जखारोवा ने कहा कि जेलेंस्की 'युद्ध को लंबा खींचने की सनक से ग्रस्त' हैं और मॉस्को के लक्ष्य अब भी 'यूक्रेन का विसैन्यीकरण (demilitarization) और रूस द्वारा कब्जा किए गए सभी क्षेत्रों का आधिकारिक अधिग्रहण' बने हुए हैं. उन्होंने यह भी दावा किया कि, 'वॉशिंगटन में जेलेंस्की के असभ्य और अशोभनीय व्यवहार ने यह साबित कर दिया कि वह वैश्विक समुदाय के लिए सबसे बड़ा खतरा हैं, क्योंकि वह एक बड़ी जंग के गैर-जिम्मेदार उकसाने वाले हैं.'