ब्रिटेन ने कोविशील्ड को दी मंजूरी, मगर भारतीयों के लिए अब भी है ये मुश्किल
Zee News
इससे पहले जारी ट्रेवल पॉलिसी के मुताबिक, कोविशील्ड की दोनों डोज लेने वाले लोगों को ब्रिटेन पहुंचने पर 10 दिन क्वारंटाइन में रहने की जरूरत बताई गई थी.
लंदनः ब्रिटेन ने सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया के 'कोविशील्ड' टीके को अपने नए यात्रा नियमों में मान्यता दे दी है. अब कोविशील्ड टीके की दोनों डोज लगाकर ब्रिटेन जाने वालों को क्वारंटाइन में नहीं रहना होगा. लेकिन, ब्रिटेन ने अब भारत के वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट (vaccination certification) पर सवाल खड़े कर दिए हैं. यानी अब भी भारतीयों को क्वारंटाइन में रहना होगा.
ट्रेवल पॉलिसी में किया बदलाव ब्रिटेन ने नई ट्रेवल पॉलिसी में कोविशील्ड को मान्यता प्राप्त वैक्सीन का दर्जा दे दिया है, लेकिन गाइडलाइंस में कहा गया है कि कोविशील्ड की दो डोज लगवा चुके भारतीयों को अभी भी क्वारंटाइन की प्रक्रिया से गुजरना पड़ेगा. इसका मतलब यह है कि कोविशील्ड समस्या नहीं है, लेकिन वैक्सीनेशन सर्टिफिकेशन को लेकर ब्रिटेन को संदेह है.