ब्रह्मांड कैसे जन्मा? पता लगाने 24 को जा रहा जा रहा 74 हजार करोड़ का टेलीस्कोप
Zee News
यूरोपीय एरियन रॉकेट दक्षिण अमेरिका के फ्रेंच गुएना से वेब स्पेस टेलीस्कोप को लेकर रवाना होगा.
केप केनवेरल (अमेरिका):अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने कहा है कि वह जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप को क्रिसमस की पूर्व संध्या पर अगले शुक्रवार को प्रक्षेपित कराएगा. नासा के प्रशासक बिल नेल्सन ने शुक्रवार को बताया कि जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप को 24 दिसंबर को प्रक्षेपित किया जाएगा.
पहले चार दिन और फिर दो और दिन की देरी हुई यूरोपीय एरियन रॉकेट दक्षिण अमेरिका के फ्रेंच गुएना से इसे लेकर रवाना होगा. वेब को हबल स्पेस टेलीस्कोप का उत्तराधिकारी माना जा रहा है और इसे शनिवार को प्रक्षेपित कराया जाना था लेकिन तकनीकी खामियों के चलते प्रक्षेपण के काम में पहले चार दिन और फिर दो और दिन की देरी हुई.
More Related News