बॉस हो तो ऐसा... भारतीय CEO ने कहा- हमारी सैलरी काटकर कर्मचारियों की बढ़ा दो!
AajTak
सतीश मल्होत्रा ने 2021 में अमेरिकी कंपनी The Container Store में सीईओ के रूप में एंट्री ली थी. इसके बाद वैश्विक स्तर पर गहराए मंदी संकट के बीच कंपनी ने लागत में कटौती के उपाय तलाशने शुरू किए, लेकिन इस बीच उन्होंने कर्मचारियों को लाभ देने के लिए ये बड़ा फैसला किया.
दुनिया में एक ओर जहां मंदी (Recession) की आहट के बीच गूगल, फेसबुक समेत तमाम बड़ी कंपनियों में छंटनी (Google-Facebook Lay Off) का सिलसिला देखने को मिल रहा है. कंपनियां कॉस्ट कटिंग के नाम पर कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखा रही हैं. ऐसे समय में एक अमेरिकी कंपनी के भारतीय मूल के CEO की दरियादिली सुर्खियों में है. जी हां, US की रिटेल सेक्टर की बड़ी कंपनी द कंटेनर स्टोर के सीईओ (The Container Store CEO) सतीश मल्होत्रा ने काम ही ऐसा किया है. मंदी के माहौल में उन्होंने अपने कर्मचारियों की सैलरी में इजाफा करने में मदद के लिए अपनी सैलरी में ही कटौती कर दी है.
सालाना वेतन में करेंगे 10% की कटौती डेली मेल की एक खबर के मुताबिक, द कंटेनर स्टोर के सीईओ Satish Malhotra ने अपने कर्मचारियों के वेतन में बढ़ोतरी करने के लिए खुद को मिलने वाले बेसिक-पे में से 10 फीसदी की कटौती की पेशकश की है. ऐसी दरियादिली उन्होंने ऐसे समय में दिखाई है, जबकि कंपनी सेल्स में गिरावट के दौर से गुजर रही है. एक्सचेंज फाइलिंग में जानकारी शेयर करते हुए कहा गया है कि सतीश मल्होत्रा ने जो पेशकश की है, उसके मुताबिक, 1 अक्टूबर से छह महीने के लिए उन्हें मिलने वाला सालाना मूल वेतन 9,25,000 डॉलर से कम होकर 8,32,500 डॉलर हो जाएगा.
2021 में कंटेनर स्टोर के CEO बने सतीश मल्होत्रा ने साल 2021 की शुरुआत में ही The Container Store में सीईओ के रूप में एंट्री ली थी. हालांकि, इसके बाद वैश्विक स्तर पर गहराए मंदी संकट के बीच कंपनी ने लागत में कटौती के उपाय तलाशने शुरू किए, लेकिन इसके बीच उन्होंने अपने कर्मचारियों में भरोसा बढ़ाने के लिए और यह सुनिश्चित करने के लिए कि उन्हें एनुअल परफॉर्मेंस इन्क्रीमेंट मिल सके, अपनी सैलरी का 10 फीसदी हिस्सा बढ़ोतरी में आने वाली लागत की भरपाई के लिए देने का फैसला कर लिया.
मुश्किल दौर में भी कर्मचारियों के साथ मुश्किल दौर में भी अपने कर्मचारियों को नौकरी सुरक्षित रहने का भरोसा देने के साथ ही भारतीय मूल के सीईओ सतीश मल्होत्रा ने उन्हें वेतन वृद्धि का लाभ देने के लिए कदम आगे बढ़ाया है. गौरतलब है कि Satish Malhotra द कंटेनर स्टोर से जु़ड़ने से पहले लंबे समय तक कॉस्मेटिक चेन कंपनी में काम कर रहे थे. वे विश्व प्रसिद्ध कॉस्मेटिक प्रोडक्ट्स की चेन चलाने वाली कंपनी सेफोरा (Sephora) से जुड़े हुए थे और यहां पर उन्होंने करीब दो दशक तक काम किया था.
फेसबुक से गूगल तक छंटनी का सिलसिला बीते साल 2022 से ही फेसबुक से लेकर गूगल तक, ट्विटर से लेकर अलीबाबा तक दुनिया की बड़ी-बड़ी कंपनियों में बड़ी छंटनी देखने को मिली थी और इस साल भी ये सिलसिला लगातार जारी है. गूगल ने 12000 कर्मचारियों को की छंटनी का ऐलान करके सभी को चौंका दिया था, तो वहीं Facebook की पैरेंट कंपनी मेटा में शुरू हुई छंटनी अभी भी जारी है. ताजा अपडेट की बात करें तो करीब 21000 कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखाने के बाद फेसबुक, इंस्टाग्राम और व्हाट्सऐप समेत कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स चलाने वाली Meta जल्द ही अपने मेटावर्स-ओरिएंटेड रियलिटी लैब्स डिवीजन में छंटनी की तलवार चला सकती है.
Petrol-Diesel Price Today: कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट जारी, जानें आज क्या है पेट्रोल-डीजल का रेट
Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में ब्रेंट क्रूड 75.39 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 72.21 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज 04 फरवरी, 2025 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.