
बॉलीवुड से साउथ तक, अप्रैल में एंटरटेनमेंट का तगड़ा डोज लेकर आ रहे सुपरस्टार्स, रिलीज होंगी ये फिल्में
AajTak
2024 में बॉक्स ऑफिस पर अभी तक किसी बड़ी फिल्म ने दबदबा नहीं दिखाया है. पठान, गदर 2 या जवान जैसी सक्सेस किसी मूवी को नहीं मिली है. फाइटर से बड़ी उम्मीद थी. लेकिन ये फिल्म वैसा रौला नहीं मचा सकी जिसकी सबको उम्मीद थी. शैतान, क्रू, तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया, आर्टिकल 370 ने अच्छी कमाई की, पर ब्लॉकबस्टर नहीं बनीं.
अप्रैल महीने में मूवी लवर्स की बल्ले बल्ले होने वाली है. क्योंकि उन्हें एंटरटेनमेंट का भारी भरकम डोज मिलने वाला है. नॉर्थ से लेकर साउथ तक के बड़े सितारे इस महीने अपनी बड़ी फिल्में लेकर आ रहे हैं. कई फिल्में ओटीटी पर गर्दा उड़ाएंगी तो कुछ बॉक्स ऑफिस पर छप्परफाड़ कमाई करने के मकसद से उतरेंगी. देखना होगा अजय देवगन पर अक्षय कुमार भारी पड़ेंगे या विजय देवरकोंडा-दिलजीत दोसांझ सारी लाइमलाइट लूट ले जाएंगे.
अप्रैल में मिलेगी ब्लॉकबस्टर मूवी?
2024 में बॉक्स ऑफिस पर अभी तक किसी फिल्म ने दबदबा नहीं दिखाया है. पठान, गदर 2 या जवान जैसी सक्सेस किसी मूवी को नहीं मिली है. फाइटर से बड़ी उम्मीद थी. लेकिन ये फिल्म वैसा रौला नहीं मचा सकी जिसकी सबको उम्मीद थी. शैतान, क्रू, तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया, आर्टिकल 370 ने अच्छी कमाई की, लेकिन ब्लॉकबस्टर मूवी नहीं बन पाई. अब क्या अप्रैल में बॉक्स ऑफिस को मेगा हिट नसीब होगी, जल्द मालूम पड़ेगा. इससे पहले जानते हैं इस महीने आ रही फिल्मों के बारे में.
बड़े मियां छोटे मियां 10 अप्रैल यानी ईद के मौके पर अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ एक्शन-रोमांच से लबरेज फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' लेकर आ रहे हैं. दोनों ने मूवी में खतरनाक एक्शन सीन्स किए हैं. वे स्पेशल ऑपरेशन टीम का हिस्सा हैं, जो भारत की सिक्योरिटी एजेंसी के लिए घातक साबित हो रहे विलेन के गलत इरादों के खिलाफ लड़ेंगे. फिल्म को अली अब्बास जफर ने बनाया है.
मैदान 10 अप्रैल को ही अजय देवगन की 'मैदान' सिनेमाघरों में आ रही है. ये सच्ची कहानी इंडियन फुटबॉल टीम के कोच सैय्यद अब्दुल रहीम की है. अजय, कोच की भूमिका में हैं. फिल्म को अमित रवींद्रनाथ शर्मा ने बनाया है. इसमें प्रियमणि, गजराज राव भी अहम रोल में दिखेंगे.
चमकीला दिलजीत दोसांझ और परिणीति चोपड़ा स्टारर फिल्म चमकीला को इम्तियाज अली ने बनाया है. फिल्म 12 अप्रैल को नेटफ्लिक्स पर आएगी. फिल्म पंजाब के सिंगर अमर सिंह चमकीला की बायोपिक है. ये कहानी है उस नौजवान सिंगर की है जिसे महज 27 साल की उम्र में गोलियों से छलनी कर दिया गया था. हत्या की ये गुत्थी आज तक नहीं सुलझी है.

बॉलीवुड से लेकर टीवी इंडस्ट्री तक आज (14 मार्च) को होली के त्योहार की धूम रही. सितारों ने जोरों-शोरों से रंगों का त्योहार मनाया. टीवी और बी-टाउन सेलेब्स भी होली के रंग में रंगे दिखे. वहीं, दूसरी ओर होली के मौके पर जाने-माने फिल्ममेकर अयान मुखर्जी के पिता और दिग्गज एक्टर देब मुखर्जी का निधन हो गया. फिल्म रैप में पढ़ें आज की बड़ी खबरें.

'जाट' की अनाउंसमेंट और पहले टीजर को जनता से बहुत सॉलिड रिस्पॉन्स मिला था. 'जाट' को गोपीचंद मलिनेनी डायरेक्ट कर रहे हैं जो तेलुगू इंडस्ट्री में दमदार मास फिल्में बनाने के लिए जाने जाते हैं. अपनी फिल्म में वो सनी को जिस तरह पेश कर रहे हैं, वो उस पॉपुलर ऑनस्क्रीन इमेज की याद दिला रहा है जो की पहचान बन चुकी है.