बॉडी बिल्डर्स से भरा पड़ा है दिल्ली के पास का यह गांव, गली-मौहल्ले में घूमते नजर आएंगे 'पहलवान'
AajTak
गांव के 50 प्रतिशत से अधिक युवा बॉडीबिल्डिंग से जुड़े हुए हैं. इस गांव को पहलवानों के गांव के नाम से जाना जाता है. बॉडीबिल्डिंग और बड़े मसल्स इस गांव में एक स्टेटस सिंबल हैं.
'मिर्जापुर' (Mirzapur) नाम सुनते ही हमारे जहन में एक्शन से भरपूर वेब सीरीज आती है. लेकिन इसके इतर दिल्ली से कुछ किमी दूर स्थित मिर्जापुर गांव बॉडी बिल्डिंग (Bodybuilding) के लिए काफी मशहूर है. दावा है कि ग्रेटर नोएडा के जेवर क्षेत्र में स्थित ये मिर्जापुर गांव उत्तर भारत का सबसे बड़ा बॉडीबिल्डरों वाला गांव है, जहां 50 प्रतिशत से अधिक युवा या तो प्रतियोगिता के लिए या आकर्षक दिखने के लिए बॉडीबिल्डिंग से जुड़े हुए हैं. इस गांव में हट्टे-कट्टे युवाओं का दिखना आम बात है.
स्थानीय जिम के मालिक और प्रोफेशनल बॉडी बिल्डर ठाकुर भूपेंद्र भाटी ने बताया कि ये इस गांव की प्राचीन काल से ही परंपरा रही है. इस गांव को पहलवानों के गांव के नाम से जाना जाता था. हालांकि, आधुनिक प्रतिस्पर्धी बॉडीबिल्डिंग पांच साल पहले ही यहां शुरू हुई, जब मैंने बॉडीबिल्डिंग में मेडल जीते. मैं फरीदाबाद में पढ़ता था, जहां से मेरी ट्रेनिंग हुई और इसके बाद मैंने कई टूर्नामेंटों में भाग लिया. वर्तमान में बॉडीबिल्डिंग का क्रेज काफी बढ़ गया और इस गांव के 50 प्रतिशत से अधिक युवा बॉडीबिल्डिंग से जुड़े हुए हैं.
बाउंसर का काम नहीं करते गांव के लोग
आम धारणाओं के विपरीत, कोई भी स्थानीय बॉडी बिल्डर पब और बार में बाउंसर के रूप में काम नहीं कर रहा है.
स्थानीय बॉडी बिल्डर ठाकुर संदीप भाटी ने बताया, "हमारा एक समृद्ध गांव है, यहां के अधिकांश पुरुष और युवा खुद का काम करते हैं या फिर नौकरी करते हैं. वह अच्छे पढ़े लिखे भी हैं, इसलिए थोड़े बहुत पैसे मिलने वाली बाउंसर की नौकरी के लिए उन्हें जाने की कोई आवश्यकता नहीं है. हम खुद पर खर्च करने के लिए पैसा कमाते हैं. हम राजपूत हैं और हमारे पास एक योद्धा संस्कृति है, यही कारण है कि हम शराब और धूम्रपान के बजाय अपने शरीर पर पैसा और समय खर्च करते हैं. हमारे गांव के पुरुषों को बाउंसर बनने की जरूरत नहीं है, वे खुद बाउंसरों को रखने में सक्षम हैं."
बता दें कि इस गांव में युवाओं और पुरुषों के लिए काम पर जाने से पहले जिम जाने की परंपरा सी बन गई है. वहीं जो लोग सुबह जिम नहीं जा पाते, वे शाम को वर्कआउट के लिए जाते हैं. ग्रामीणों का कहना है कि ऐसे युवाओं के लिए जिम कभी-कभी रात के एक बजे तक भी खुला रहता है.
मणिपुर हिंसा को लेकर देश के पूर्व गृहमंत्री पी चिदंबरम खुद अपनी पार्टी में ही घिर गए हैं. उन्होंने मणिपुर हिंसा को लेकर एक ट्वीट किया था. स्थानीय कांग्रेस इकाई के विरोध के चलते उन्हें ट्वीट भी डिलीट करना पड़ा. आइये देखते हैं कि कांग्रेस का केंद्रीय नेतृत्व क्या मणिपुर की हालिया परिस्थितियों को समझ नहीं पा रहा है?
महाराष्ट्र में तमाम सियासत के बीच जनता ने अपना फैसला ईवीएम मशीन में कैद कर दिया है. कौन महाराष्ट्र का नया मुख्यमंत्री होगा इसका फैसला जल्द होगा. लेकिन गुरुवार की वोटिंग को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा जनता के बीच चुनाव को लेकर उत्साह की है. जहां वोंटिग प्रतिशत में कई साल के रिकॉर्ड टूट गए. अब ये शिंदे सरकार का समर्थन है या फिर सरकार के खिलाफ नाराजगी.