बैंक मैनेजर हत्याकांड: भाई के लिए खरीद रहा था पेट्रोल पंप, पता चला तो पति को मरवा डाला
AajTak
आगरा में बैंक मैनेजर सचिन उपाध्याय हत्याकांड में एक चौंकाने वाली बात सामने आई है. पता चला है कि सचिन अपने भाई के नाम पर पेट्रोल पंप खरीदने वाला था. लेकिन उसने यह बात अपनी पत्नी प्रियंका से छुपाई थी. प्रियंका को जब ये बात पता चली तो घर में खूब हंगामा हुआ. जिसके बाद सचिन को मार डाला गया.
उत्तर प्रदेश के आगरा में बैंक मैनेजर सचिन उपाध्याय हत्याकांड में नामजद आरोपी पत्नी प्रियंका और ससुर बिजेंद्र सिंह रावत अभी भी फरार हैं. पुलिस ने प्रियंका के भाई कृष्णा रावत को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया. फिर उसे जेल भेज दिया गया है. हत्याकांड में अब एक चौंकाने वाली बात सामने आई है. पता चला है कि सचिन अपने भाई के नाम पर पेट्रोल पंप खरीदने वाला था. लेकिन उसने यह बात अपनी पत्नी प्रियंका से छुपाई थी.
प्रियंका को जब ये बात पता चली तो घर में खूब हंगामा हुआ. प्रियंका नहीं चाहती थी कि सचिन के भाई को पेट्रोल पंप मिले. जबकि, सचिन का भाई बेरोजगार था. सचिन चाहता था कि अगर उसके नाप पर पेट्रोल पंप मिल जाए तो इससे उसकी लाइफ सेट हो जाएगी. लेकिन प्रियंका सचिन के परिवार को पसंद नहीं करती थी. इस कारण उसे यह बात रास नहीं आई.
पति-पत्नी के बीच कटे बवाल ने इतना भयावह रूप ले लिया कि सचिन की जान चली गई. हत्या के बाद पत्नी प्रियंका ने जिस तरह ठंडे दिमाग से पूरे घटनाक्रम को अंजाम दिया वह हैरान कर देने वाला है. पुलिस की छानबीन में इसका खुलासा हो रहा है. कमरे में पति की लाश रखकर उसे बंद कर दिया था. पत्नी प्रियंका ने कामवाली के आने के बाद उससे कढ़ी, चावल और 16 रोटियां बनवाईं ताकि किसी को शक न हो कि वहां क्या हुआ है.
इतना ही नहीं 21 अक्तूबर को घटना के बाद पड़ोसी से मोबाइल मांग कर अपने पिता और कलक्ट्रेट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष बिजेंद्र सिंह रावत से दो बार बात भी की थी. पिता से बात करते में उसने कहा था कि कृष्णा को जल्दी से भेज दीजिए, सचिन की तबीयत ज्यादा खराब है. बिजेंद्र रावत भी एक मामले में नामजद हैं. उन दोनों के बीच पूरी बात क्या हुई थी यह तो प्रियंका की गिरफ्तारी के बाद साफ होगा.
कोर्ट ने समन जारी किया
पुलिस ने प्रियंका को हाजिर होने के लिए समन जारी किया लेकिन वह अपना पक्ष रखने के लिए पुलिस के सामने नहीं आई. प्रियंका इस समय भूमिगत है. साथ ही उसके मायकेवाले भी भूमिगत हो गए हैं. पोस्टमार्टम रिपोर्ट और पुलिस के अनुसार सचिन उपाध्याय की 21 अक्तूबर की रात हत्या हुई थी और 22 अक्तूबर की शाम पुलिस को खुदकुशी की सूचना दी गई थी. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के अनुसार सचिन की हत्या गला घोंटने के कारण हुई.
हल्ला बोल के इस खास संस्करण में चर्चा बिहार में 2025 का किंग कौन होगा पर है. लोकसभा चुनाओं में मोदी सरकार की हैट्रिक लगाने के बाद NDA बनाम इंडिया गठबंधन की जो लड़ाई है वो अभी टू-टू पर ड्रॉ है. क्योंकि दो राज्य इंडिया ने जीते दो राज्य इंडिया गठबंधन ने जीते हैं. अब नए साल यानी 2025 में पहले दिल्ली में विधानसभा चुनाव होना है और उसके बाद बिहार में विधानसभा चुनाव की बिसाद बिचने लगेगी. देखें वीडियो.
कजाकिस्तान में अजरबैजान एयरलाइंस का विमान पक्षी की टक्कर के बाद क्रैश हो गया, जिसमें 42 लोग मारे गए. विमान ने करीब एक घंटे तक लैंडिंग की कोशिश की लेकिन पायलट इसमें विफल रहे. इस बीच जीपीएस में गड़बड़ी की बात भी सामने आ रही है, लेकिन अभी स्पष्ट वजह सामने नहीं आई है. खासकर ग्रोज्नी के पास जीपीएस जैमिंग का संदेह है.