बेहतरीन फीचर्स से लैस हैं ये LG के नए ईयरबड्स, कीमत ज्यादा होने की वजह से क्या होगा फ्लॉप?
AajTak
LG Tone Free FP ईयरबड्स को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. ये डिवाइस UV sanitizing केस के साथ आता है. इसकी कीमत भारत में 13,990 रुपये रखी गई है.
LG ने अपने नए ईयरबड्स को भारत में लॉन्च कर दिया है. LG Tone Free FP सीरीज ईयरबड्स को UV नैनोटेक्नोलॉजी के साथ लॉन्च किया गया है. एक्टिव नॉइज कैंसिलेशन और एम्बिएंट साउंड मोड्स के अलावा इसके केस में अल्ट्रावायलेट लाइट्स दिए गया है जिससे ईयरबड्स को सैनिटाइज किया जा सकता है.
LG ने दावा किया है कि इससे 99.9 परसेंट बैक्टीरिया मारे जाते हैं. नए ईयरबड्स में Meridian Audio के टेक्नोलॉजी का भी यूज किया गया है. कस्मटर्स ईयरबड्स को LG Tone Free ऐप से कंट्रोल कर सकते हैं. ये ऐप Android और iOS दोनों के लिए उपलब्ध है.
LG Tone Free FP की कीमत
LG TONE FREE FP की कीमत भारत में 13,990 रुपये रखी गई है. इसे Charcoal Black और Pearl White कलर ऑप्शन में उपलब्ध करवाया गया है. इसके चार्जिंग केस में भी वही फिनिश दिया गया है. इस डिवाइस को LG e-store और पार्टनर चैनल्स के जरिए खरीदा जा सकता है.
ये भी पढ़ें:- boAt ने लॉन्च किए सस्ते ईयरबड्स, कीमत 1500 रुपये से कम, मिलता है टच कंट्रोल
कंपनी ने कहा है कि उसने LG Tone Free FP के लिए Meridian के साथ पार्टनरशिप की है. इससे Headphone Spatial Processing टेक्नोलॉजी का यूज करके ज्यादा नैचुरल साउंड यूजर्स को डिलीवर किया जाएगा.
Google Pixel 9 Pro इस साल के बेहतरीन स्मार्टफोन्स में से एक है. शानदार कैमरा, टॉप नॉच AI फीचर्स और बिल्ड क्वॉलिटी. लगभग हर पैमाने पर ये फोन खरा उतरता दिखता है. रिव्यू में हमने जानने की कोशिश की है कि इस फोन की क्या चीजें अच्छी हैं. AI फीचर्स काफी सारे हैं, लेकिन चिपसेट को लेकर लोगों की राय काफी अलग है.