बेफिक्र होकर लगवाएं Covishield Vaccine, नहीं हो रही Blood Clotting: भारत सरकार
Zee News
ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका की वैक्सीन का भारत में सीरम कंपनी उत्पादन कर रही है. इसका नाम कोविशील्ड है.
नई दिल्ली: भारत सरकार ने कहा है कि कोविशील्ड वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है और इससे किसी भी तरह की कोई समस्या नहीं हो रही. दरअसल, कुछ समय पहले यूरोप के कई देशों ने ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका की बनाई वैक्सीन के इस्तेमाल पर रोक लगा दी थी. इन देशों का कहना था कि इस वैक्सीन के इस्तेमाल से खून के थक्के जमने के मामले सामने आ रहे हैं. जिसके बाद वैक्सीन के सुरक्षित होने पर सवाल खड़े हो गए थे. हालांकि अब यूरोपीय यूनियन ने इस वैक्सीन को सेफ बताया है. ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका की का भारत में सीरम कंपनी उत्पादन कर रही है. इसका नाम कोविशील्ड () है. ऐसे में यूरोप में जब ब्लड क्लोटिंग के मामलों के सामने आने के बाद कई देशों ने वैक्सीन के इस्तेमाल पर रोक लगा दी थी, तो भारत सरकार भी वैक्सीनेशन पर नजर रखने लगी थी. हालांकि भारत सरकार ने पाया है कि देश में ऐसा कोई मामला सामने नहीं आया, जिसमें कोविशील्ड के इस्तेमाल के बाद ब्लड क्लोटिंग की समस्या आई हो. नीति आयोग के सदस्य डॉ. वीके पॉल ने कहा कि सरकार ने कोविशील्ड की वैक्सीनेशन पर नजर रखी और इसकी वजह से किसी नुकसान की खबर नहीं आई.More Related News
Kailash Gahlot: आम आदमी पार्टी को दिल्ली में बड़ा झटका लगा है. अगले साल की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी के प्रमुख जाट नेता और मंत्री कैलाश गहलोत ने इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर अपने इस्तीफे की वजह बताई है. जानें कौन हैं कैलाश गहलोत?