बेटी का बर्थडे मना रहे थे माता-पिता, चाचा ने गोलियों से भून डाला
Zee News
आरोपी मूलचंद ने अपने भाई और भाभी पर पिस्तौल से चार राउंड फायरिंग की. पार्टी से पहले और कार्यक्रम के दौरान पैतृक भूमि के बंटवारे को लेकर उसने अपने भाई से बहस की थी.
बुलंदशहरः यूपी के बुलंदशहर में एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है. यहां एक माता-पिता अपने आठ साल की बेटी का जन्मदिन मना रहे थे, उसी दौरान बच्ची के चाचा ने उसके माता-पिता को गोली मार दी.
हालत गंभीर, आरोपी गिरफ्तार पूजा और उनके पति मोहित शर्मा को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. ये घटना बुलंदशहर जिले के खिदरपुर गांव में शनिवार की रात उस समय हुई जब सारा परिवार, उनके दोस्त और पड़ोसी केक काटने की रस्म के लिए घर की छत पर थे.
More Related News