बुलडोजर लेकर दबिश देने पहुंची पुलिस... गैंगरेप के आरोपियों ने खुद थाने आकर कर दिया सरेंडर
AajTak
उत्तर प्रदेश के अंबेडकरनगर जिले (Ambedkarnagar) में गैंगरेप (Gangrape) के 5 आरोपियों ने बुलडोजर (Bulldozer) के डर से खुद थाने में आकर सरेंडर कर दिया. दरअसल, यहां गैंगरेप (Gang rape) के पांच आरोपी फरार चल रहे थे. पुलिस उनकी गिरफ्तारी के प्रयास कर रही थी. जब पुलिस बुलडोजर लेकर आरोपियों के घर पहुंची तो 12 घंटे बाद आरोपी खुद थाने पहुंच गए.
उत्तर प्रदेश में बुलडोजर का खौफ अपराधियों के सिर चढ़कर बोल रहा है. आज अंबेडकरनगर जिले में बुलडोजर के डर से गैंगरेप के आरोपियों ने खुद थाने पर आकर सरेंडर कर दिया. गैंगरेप के आरोपियों को गिरफ्तार करने गई पुलिस बुलडोजर भी ले गई थी. गांव में पुलिस ने अनांउसमेंट कर चेतावनी दी. इसके बाद आरोपियों के परिजनों ने आरोपियों से बात की. कुछ घंटों बाद आरोपियों ने थाने में आत्मसमर्पण कर दिया.
यह भी पढ़ें: UP: तीन दिन में योगी की ताबड़तोड़ 'बुलडोजर कार्रवाई', नोएडा के बाद प्रयागराज में हटाया अवैध कब्जा
अंबेडकरनगर जिले के थाना क्षेत्र जैतपुर में एक नाबालिग लड़की के साथ 6 युवकों ने 29 मार्च को गैंगरेप कर दिया था. आरोपियों ने वीडियो भी बनाया था. पीड़िता को जान से मारने और वीडियो वायरल करने की धमकी दी थी. पीड़िता ने घटना की जानकारी अपने पिता को दी. इसके बाद पीड़िता के पिता ने 6 नामजद आरोपियों के विरुद्ध पुलिस से शिकायत की. जैतपुर पुलिस ने केस दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. बाकी 5 आरोपी फरार थे. गैंगरेप के फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस प्रयास कर रही थी. इसी बीच पुलिस को सूचना मिली कि सभी आरोपी अपने घर पर हैं. उन्होंने घर के आगे बैरीकेडिंग कर रखी है. इस पर पुलिस बुलडोजर लेकर गांव पहुंची और एनाउंसमेंट कर चेतावनी दी.
Yogi 2.0 सरकार का खौफ: बुलडोजर के डर से 14 दिन में 50 से ज्यादा अपराधियों ने किया सरेंडर
पुलिस ने स्थानीय लोगों को भी चेतावनी दी कि जो भी आरोपियों की मदद करेगा, वो भी दोषी माना जाएगा. कुछ घंटों बाद पांचों आरोपी थाने पहुंच गए और आत्मसमर्पण कर दिया. अंबेडकरनगर के SP आलोक प्रियदर्शी ने कहा कि गैंगरेप की घटना में पांच अभियुक्त शेष थे, जिनकी गिरफ्तारी की गई. उन्होंने कहा कि पुलिस एक जेसीबी साथ लेकर दबिश देने गई. उस जेसीबी के प्रभाव से सारे अभियुक्तों ने 12 घंटे के अंदर थाने में आत्मसमर्पण कर दिया.
बिजनौर में हत्या के आरोपी के घर गरजा 'बाबा का बुलडोजर'... अवैध निर्माण गिराए
मणिपुर हिंसा को लेकर देश के पूर्व गृहमंत्री पी चिदंबरम खुद अपनी पार्टी में ही घिर गए हैं. उन्होंने मणिपुर हिंसा को लेकर एक ट्वीट किया था. स्थानीय कांग्रेस इकाई के विरोध के चलते उन्हें ट्वीट भी डिलीट करना पड़ा. आइये देखते हैं कि कांग्रेस का केंद्रीय नेतृत्व क्या मणिपुर की हालिया परिस्थितियों को समझ नहीं पा रहा है?
महाराष्ट्र में तमाम सियासत के बीच जनता ने अपना फैसला ईवीएम मशीन में कैद कर दिया है. कौन महाराष्ट्र का नया मुख्यमंत्री होगा इसका फैसला जल्द होगा. लेकिन गुरुवार की वोटिंग को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा जनता के बीच चुनाव को लेकर उत्साह की है. जहां वोंटिग प्रतिशत में कई साल के रिकॉर्ड टूट गए. अब ये शिंदे सरकार का समर्थन है या फिर सरकार के खिलाफ नाराजगी.