बीरभूम हिंसा की CBI जांच पर बोलीं ममता- सही से नहीं की जांच तो सड़क पर उतरेंगे
AajTak
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सिलीगुड़ी में जनसभा को संबोधित करते हुए रामपुरहाट की घटना का जिक्र किया और बीजेपी, केंद्र सरकार पर भी जमकर हमला बोला.
पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले में हुई हिंसा को लेकर माहौल गर्म है. बीरभूम जिले के रामपुरहाट में हुई हिंसा की जांच केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने शुरू कर दी है. इस बीच पांच दिन के उत्तर बंगाल दौरे पर सिलीगुड़ी पहुंचीं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए भी इस घटना का जिक्र किया. मुख्यमंत्री ने सड़क पर उतरने की चेतावनी भी दी है.
ममता बनर्जी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि सीबीआई ने अपना काम सही से नहीं किया तो हम सड़क पर उतरेंगे. उन्होंने कहा कि कई ऐसे मामलों का उदाहरण हैं जिनकी जांच अभी तक लंबित है. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर भी जमकर हमला बोला.
ये भी पढ़ें- भादू शेख, अनारुल हुसैन... Birbhum Violence से जुड़े ये किरदार कौन? टकराव की पूरी कहानी
ममता बनर्जी ने 800 जरूरी दवाओं की कीमतों में इजाफे की आलोचना की और कहा कि इसे लेकर सभी राजनेता चुप हैं. नेशनल फार्मास्युटिकल प्राइसिंग अथॉरिटी (एनपीपीए) ने 1 अप्रैल से करीब 800 दवाओं की कीमतें बढ़ाने का ऐलान कर दिया है. उन्होंने पेट्रोल-डीजल और गैस की कीमतों में इजाफे को लेकर भी केंद्र सरकार पर निशाना साधा.
ये भी पढ़ें- बीरभूम हिंसा की जांच के बीच मिला विस्फोटकों का जखीरा, 40 क्रूड बम बरामद
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले पांच दिन में एलपीजी की कीमतें कितनी बार बढ़ी हैं? प्रधानमंत्री को इसका जवाब देना चाहिए. उन्होंने उत्तर बंगाल के लिए 12 नई विकास परियोजनाओं का भी ऐलान किया. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने रैली को संबोधित करते हुए रामपुरहाट में हिंसा की घटना का भी जिक्र किया.
मणिपुर हिंसा को लेकर देश के पूर्व गृहमंत्री पी चिदंबरम खुद अपनी पार्टी में ही घिर गए हैं. उन्होंने मणिपुर हिंसा को लेकर एक ट्वीट किया था. स्थानीय कांग्रेस इकाई के विरोध के चलते उन्हें ट्वीट भी डिलीट करना पड़ा. आइये देखते हैं कि कांग्रेस का केंद्रीय नेतृत्व क्या मणिपुर की हालिया परिस्थितियों को समझ नहीं पा रहा है?
महाराष्ट्र में तमाम सियासत के बीच जनता ने अपना फैसला ईवीएम मशीन में कैद कर दिया है. कौन महाराष्ट्र का नया मुख्यमंत्री होगा इसका फैसला जल्द होगा. लेकिन गुरुवार की वोटिंग को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा जनता के बीच चुनाव को लेकर उत्साह की है. जहां वोंटिग प्रतिशत में कई साल के रिकॉर्ड टूट गए. अब ये शिंदे सरकार का समर्थन है या फिर सरकार के खिलाफ नाराजगी.