बीजेपी या INDIA गठबंधन... किसका साथ देगा जनसत्ता दल? खास बातचीत में राजा भैया ने दिया ये जवाब
AajTak
कुंडा विधानसभा सीट से विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के मुलाकात के बाद से सियासी गलियारों में सुगबुगाहट तेज है. सभी की नजर अब इस पर टिकी हैं कि राजा भैया किस पार्टी का समर्थन करेंगे. इस सबके बीच रघुराज प्रताप सिंह ने आजतक से खास बातचीत में कई मुद्दों पर खुलकर बात की और अपनी आगामी रणनीति के बारे में भी बताया.
उत्तर प्रदेश की प्रतापगढ़ लोकसभा सीट पर भले ही छठे चरण में मतदान होना है, लेकिन यहां सियासी पारा अभी से हाई है. यहां की कुंडा विधानसभा सीट से विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के मुलाकात के बाद से सियासी गलियारों में सुगबुगाहट तेज है. सभी की नजर अब इस पर टिकी हैं कि राजा भैया किस पार्टी का समर्थन करेंगे. इस सबके बीच रघुराज प्रताप सिंह ने आजतक से खास बातचीत में कई मुद्दों पर खुलकर बात की और अपनी आगामी रणनीति के बारे में भी बताया.
गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात को लेकर राजा भैया ने कहा, पहली बार मुलाकात हुई है. बहुत अच्छी मुलाकात रही. कोई मुलाकात की ऐसी वजह नहीं रही. संयोग है कि 10 साल में अभी तक मुलाकात नहीं हुई थी. उत्तर प्रदेश के विधान मंडल में बसपा और कांग्रेस से बड़ा हमारा दल है, हमारे पास तीन सीट हैं.
बीजेपी के साथ जाएंगे या नहीं, इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि 2019 में हमारा कोई गठबंधन नहीं हो सका था, लेकिन इस बार क्या करना है, इसे लेकर दो दिन बाद हमारी बैठक हो रही है और उसे बैठक में हम फैसला लेंगे कि हमें क्या करना है. जब कार्यकर्ता और समर्थक बैठेंगे तो वह अपने मन की बात कहेंगे. उसके बाद ही तय होगा कि किसके साथ जाएंगे, लेकिन गठबंधन का वक्त अब निकल चुका है, लेकिन देखते हैं कि बीजेपी को समर्थन का कोई विचार आता है या नहीं.
इस चुनाव से पहले राजपूत समाज की नाराजगी के सवाल पर राजा भैया ने कहा कि बात ठाकुर और राजपूतों की नहीं है. कुंडा में 10 हजार से ज्यादा राजपूत के वोट नहीं हैं. हमें सर्व समाज का वोट मिलता रहा है. ठाकुरों और क्षत्रियों में नाराजगी थी, मीडिया में भी दिखाया है, सभी लोग जानते हैं. हम तो विधान परिषद के चुनाव में बीजेपी को हमेशा से समर्थन देते आए हैं वो भी बिना मांगे. उत्तर प्रदेश में अभी मतदाता भी असमंजस में हैं. मतदाताओं की स्थिति स्पष्ट नहीं है, इसीलिए मैंने भी अपने लोगों को बुलाया है. उनके हम विचार जानेंगे, उसके बाद हम कोई फैसला लेंगे.
धनंजय सिंह के जेल से बाहर आने के सवाल पर उन्होंने कहा कि इसको लेकर बीजेपी से डील में हमारी कोई भी भूमिका नहीं है. धनंजय सिंह या श्रीकला धनंजय सिंह क्या करेंगे, भाजपा जाएंगे या नहीं, ये वही बता सकते हैं. हम इस पर कुछ नहीं कह सकते
अखिलेश से रिश्तों पर दिया ये बयान
मणिपुर हिंसा को लेकर देश के पूर्व गृहमंत्री पी चिदंबरम खुद अपनी पार्टी में ही घिर गए हैं. उन्होंने मणिपुर हिंसा को लेकर एक ट्वीट किया था. स्थानीय कांग्रेस इकाई के विरोध के चलते उन्हें ट्वीट भी डिलीट करना पड़ा. आइये देखते हैं कि कांग्रेस का केंद्रीय नेतृत्व क्या मणिपुर की हालिया परिस्थितियों को समझ नहीं पा रहा है?
महाराष्ट्र में तमाम सियासत के बीच जनता ने अपना फैसला ईवीएम मशीन में कैद कर दिया है. कौन महाराष्ट्र का नया मुख्यमंत्री होगा इसका फैसला जल्द होगा. लेकिन गुरुवार की वोटिंग को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा जनता के बीच चुनाव को लेकर उत्साह की है. जहां वोंटिग प्रतिशत में कई साल के रिकॉर्ड टूट गए. अब ये शिंदे सरकार का समर्थन है या फिर सरकार के खिलाफ नाराजगी.