बिहार: सीतामढ़ी में शराब माफिया का पुलिस टीम पर हमला, ASI की मौत, एक पुलिसकर्मी घायल
AajTak
बिहार के सीतामढ़ी जिले में बुधवार सुबह शराब माफिया के साथ मुठभेड़ में एक असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर की मौत हो गई. इस घटना में एक अन्य पुलिसकर्मी भी गंभीर रूप से घायल हो गया है. मृतक असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर का नाम दिनेश राम है और घायल पुलिसकर्मी का नाम लालबाबू पासवान है.
बिहार के सीतामढ़ी जिले में बुधवार सुबह शराब माफिया के साथ मुठभेड़ में एक असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर की मौत हो गई. इस घटना में एक अन्य पुलिसकर्मी भी गंभीर रूप से घायल हो गया है. मृतक असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर का नाम दिनेश राम है और घायल पुलिसकर्मी का नाम लालबाबू पासवान है. दोनों पुलिसकर्मी की सीतामढ़ी के मेजरगंज थाना में पोस्टिंग थी. घटना मेजरगंज थाना अंतर्गत आने वाले कोआरी मदन गांव की है, जहां गुप्त सूचना के आधार पर बुधवार सुबह पुलिस की टीम कोआरी गांव छापेमारी करने पहुंची थी. पुलिस को जानकारी मिली थी कि गांव में अवैध शराब का कारोबार चल रहा है और इसी के बाद गांव पर छापेमारी करने के लिए पुलिस का दस्ता पहुंचा था. पुलिस की टीम जैसे ही गांव पर पहुंची शराब माफिया ने पुलिस पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी जिसमें एएसआई दिनेश राम और चौकीदार लालबाबू पासवान को गोली लग गई. जानकारी के मुताबिक घटनास्थल से अस्पताल ले जाने के क्रम में एएसआई दिनेश राम की मौत हो गई जबकि चौकीदार लालबाबू पासवान का इलाज चल रहा है. चौकीदार की भी हालत गंभीर बनी हुई है.मणिपुर हिंसा को लेकर देश के पूर्व गृहमंत्री पी चिदंबरम खुद अपनी पार्टी में ही घिर गए हैं. उन्होंने मणिपुर हिंसा को लेकर एक ट्वीट किया था. स्थानीय कांग्रेस इकाई के विरोध के चलते उन्हें ट्वीट भी डिलीट करना पड़ा. आइये देखते हैं कि कांग्रेस का केंद्रीय नेतृत्व क्या मणिपुर की हालिया परिस्थितियों को समझ नहीं पा रहा है?
महाराष्ट्र में तमाम सियासत के बीच जनता ने अपना फैसला ईवीएम मशीन में कैद कर दिया है. कौन महाराष्ट्र का नया मुख्यमंत्री होगा इसका फैसला जल्द होगा. लेकिन गुरुवार की वोटिंग को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा जनता के बीच चुनाव को लेकर उत्साह की है. जहां वोंटिग प्रतिशत में कई साल के रिकॉर्ड टूट गए. अब ये शिंदे सरकार का समर्थन है या फिर सरकार के खिलाफ नाराजगी.