'बिहार में 40 विधानसभा सीटों की क्यों डिमांड?', जीतनराम मांझी ने इंटरव्यू में बताया पूरा प्लान
AajTak
केंद्रीय मंत्री और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी की पार्टी हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (लोकतांत्रिक) 40 सीटों की डिमांड कर रही है. इस डिमांड से लेकर ताजा बयानों को लेकर चल रही अटकलों तक, जीतनराम मांझी ने आजतक से खास बातचीत में हर सवाल का जवाब दिया है.
केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी के बयान को लेकर बिहार की सियासत में हंगामा मचा हुआ है. मांझी के बयानों से कयास लगाए जाने लगे कि वे भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की अगुवाई वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) से नाराज हैं. मामले ने तूल पकड़ा तो मांझी ने इस तरह की अटकलों को खारिज किया और एनडीए के साथ एकजुटता प्रदर्शित करते हुए स्पष्ट कहा कि मरते दम तक प्रधानमंत्री मोदी का साथ नहीं छोड़ूंगा. नाराजगी के कयासों को हवा देने वाले बयान से लेकर बिहार चुनाव में 40 सीटों की दावेदारी तक, जीतनराम मांझी ने आजतक से खास बातचीत में हर सवाल का जवाब दिया है.
जीतनराम मांझी ने सफाई देते हुए कहा कि इस साल बिहार में चुनाव हैं और हमने अपने कार्यकर्ताओं से चुनाव के लिए तैयार रहने को कहा है. उन्होंने दिल्ली और झारखंड चुनाव में सीटें नहीं दिए जाने को लेकर अपने बयान पर कहा कि हमने कार्यकर्ताओं से यही कहा कि शायद आपकी ताकत नहीं समझी गई. मांझी ने कहा कि इसलिए झारखंड और दिल्ली में सीट नहीं दी गई और अगर आप ताकत नहीं दिखाएंगे तो हो सकता है कि आपको (हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा को) बिहार के चुनाव में भी नजरअंदाज किया जाए.
उन्होंने कहा कि हमारे कार्यकर्ता ये चाहते है कि बिहार में 40 सीटें हमें मिलें. हम भी यही कहते हैं कि 40 सीट मिलने के बाद अगर 20 सीट जीत जाते हैं तो बिहार में बहुत सी समस्याओं को हल करवा देंगे. मांझी ने यह भी कहा है कि हम बिहार में सीटों को लेकर एनडीए की बैठक में हम बात करेंगे. हम एनडीए के नेतृत्व से यह डिमांड करेंगे कि हमें बिहार में इतनी सीटें दीजिए कि एनडीए को इसका फायदा हो सके. उन्होंने एनडीए से नाराजगी की अटकलों को भी खारिज किया और कहा कि जीतनराम मांझी नाराज नहीं है.
नाराजगी की खबरों के लिए मीडिया पर ठीकरा फोड़ते हुए मांझी ने कहा कि हमने सिर्फ इतना कहा है कि हम मदद नहीं कर सके, इसका हमें मलाल है. उन्होंने दिल्ली में सीट शेयरिंग को लेकर कहा कि हमने जेपी नड्डा और अमित शाह से सीटों के लिए बात की थी. एनडीए ने निर्णय लिया. मांझी ने कहा कि हमारे कार्यकर्ता ये चाहते थे कि अगर हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा को भी सीट मिलती तो हमारी पार्टी में भी उत्साह रहता और इसका लाभ एनडीए को भी मिलता. मांझी ने कैबिनेट छोड़ने वाली बात पर भी सफाई दी है.
यह भी पढ़ें: 'भय बिनु होय न प्रीत... अब हम औकात दिखाएंगे', जीतन राम मांझी के बगावती सुर ने NDA को दी टेंशन!
जीतनराम मांझी ने कैबिनेट छोड़ने वाली बात को लेकर सवाल पर कहा कि हम अपने लोगों से बार-बार यह कह रहे थे कि हमारी फ्लाइट है और अगले ही दिन कैबिनेट की मीटिंग भी है. ज्यादा देर कीजिएगा तो हमारा कैबिनेट छूट जाएगा. उन्होंने कहा कि हमने कैबिनेट मीटिंग के संदर्भ में ये बात कही थी, कैबिनेट छोड़ने की नहीं. हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (लोकतांत्रिक) के संस्थापक जीतनराम मांझी ने एनडीए में उपेक्षा और बिहार में औकात दिखाने वाली बात को लेकर सवाल पर भी सफाई दी.
अपनी चुनावी घोषणा के अनुरूप ही राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सख्त प्रवासन नीतियों पर अमल शुरू कर दिया है. इस सख्ती के दायरे में वैसे 20 हजार भारतीय हैं जिसके बारे में अमेरिका कहता है कि इनके पास अमेरिका में रहने के वैध कागज नहीं हैं और इन्हें वापस भेजा जाएगा. अमेरिका ने ऐसे 20 हजार भारतीयों को डिपोर्टेशन लिस्ट में डाल दिया है.
दिल्ली चुनाव में पंजाब नंबर की गाड़ियों को लेकर बीजेपी और आम आदमी पार्टी के बीच तनाव बढ़ गया है. बीजेपी प्रत्याशी प्रवेश वर्मा ने आरोप लगाया है कि दिल्ली में पंजाब नंबर की हजारों गाड़ियां घूम रही हैं, जिससे सुरक्षा खतरा हो सकता है. केजरीवाल ने इस बयान की निंदा करते हुए गृहमंत्री अमित शाह के इस्तीफे की मांग की है. VIDEO
प्रयागराज कुंभ में योगी आदित्यनाथ कैबिनेट की बैठक हुई. कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए. बलरामपुर में अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर मेडिकल कॉलेज बनेगा. बागपत, हाथरस और कासगंज में नए मेडिकल कॉलेज बनेंगे. टाटा टेक्नोलॉजीज के साथ 62 आईटीआई में सेंटर ऑफ इनोवेशन स्थापित होंगे. प्रयागराज, वाराणसी और आगरा नगर निगम बॉन्ड जारी करेंगे. देखें VIDEO
मैसूर जिले का थिरमकुदालु नरसीपुर एक तरह से गंगा-यमुना और सरस्वती का ही संगम है. थिरमकुदालु नरसीपुर को दक्षिण का काशी कहा जाता है और तीन नदियों के संगम स्थल होने के कारण इसकी महानता तीर्थराज प्रयाग के समान ही है. कहते हैं कि रामायण काल में यह पूरा क्षेत्र शूर्पणखा और उसके भाइयों खर-दूषण के अधिकार में आता था. यहीं से वे राक्षसी गतिविधियों का संचालन करते थे.
सैफ अली खान के हमले और रिकवरी पर उठे सवाल. शिवसेना नेता संजय निरुपम ने पूछा कि 5 दिन में इतने फिट कैसे हुए? 16 जनवरी को हुए हमले में सैफ बुरी तरह घायल हुए थे. डॉक्टरों ने कहा था कि पीठ में ढाई इंच चाकू घुसा था और 6 घंटे का ऑपरेशन हुआ था. निरुपम ने सीसीटीवी फुटेज और घटना की सच्चाई पर भी सवाल उठाए. VIDEO
उत्तर प्रदेश के लखनऊ की प्रियंका शर्मा की थाईलैंड में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है. मृतका के पिता ने प्रियंका के पति डॉक्टर आशीष श्रीवास्तव पर हत्या का आरोप लगाया है. वहीं, आशीष का कहना है कि प्रियंका की मौत बाथटब में डूबने से हुई है. मामले में लखनऊ पुलिस जांच कर रही है. बाथ टब में एक मौती की मिस्ट्री क्या है? देखें वारदात.