बिहार में अपराधी बेलगाम! औरंगाबाद में गार्ड को गोली मारकर 42 लाख लूटे
Zee News
Bihar samachar: औरंगाबाद में एनएच दो पर पेट्रोल पंप से थोड़ी ही दूर आगे बढ़े थे कि अपराधियों ने हथियार के बल पर उनके वाहन को रूकवाया और फिर पैसे लुटने की कोशिश की.
Aurangabad: बिहार के औरंगाबाद में बेखौफ अपराधियों ने एक बड़ी घटना को अंजाम दिया है. जानकारी के अनुसार, अपराधियों ने पेट्रोल पंप (Petrol Pump) कर्मी को गोली मारकर 42 लाख रूपये लुट लिये. घटना बारूण थाना क्षेत्र (Incident Barun Police Station Area) के सिरिस के पास की है. दो बाइक पर सवार चार अपराधियों ने इस घटना को उस वक्त अंजाम दिया जब पेट्रोल पंप कर्मी रेडियंट फाइनान्स नाम की एक निजी कंपनी के बोलेरो से पैसे लेकर उसे जमा कराने डेहरी जा रहे थे. एनएच दो पर पेट्रोल पंप से थोड़ी ही दूर आगे बढ़े थे कि अपराधियों ने हथियार के बल पर उनके वाहन को रूकवाया और फिर पैसे लुटने की कोशिश की. इस दौरान कंपनी कर्मी रामनिवास सिंह ने विरोध जताया तो अपराधियों ने उनपर फायरिंग कर दी और रूपयों से भरे बैग लुटकर फरार हो गए. पेट्रोल पंप कर्मियों ने घायल कर्मी को सदर अस्पताल पहुंचाया जहां आवश्यक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसकी हालत गंभीर देखते हुये बेहतर इलाज के लिये उसे एनएमसीएच, जमुहार रेफर कर दिया है.More Related News
Kailash Gahlot: आम आदमी पार्टी को दिल्ली में बड़ा झटका लगा है. अगले साल की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी के प्रमुख जाट नेता और मंत्री कैलाश गहलोत ने इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर अपने इस्तीफे की वजह बताई है. जानें कौन हैं कैलाश गहलोत?