बिहार: पोखर में डूबने से 5 बच्चों की मौत, CM ने 4-4 लाख रुपये की मदद का किया ऐलान
Zee News
बिहार के बेगूसराय जिले के बखरी थाना इलाके के घघरा चैर में मौजूद पोखर में डूबने से पांच बच्चों की सोमवार को मौत हो गई. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने घटना पर दुख का इज़हार किया है.
बेगूसराय/पटना: बिहार के बेगूसराय जिले के बखरी थाना इलाके के घघरा चैर में मौजूद पोखर में डूबने से पांच बच्चों की सोमवार को मौत हो गई. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने घटना पर दुख का इज़हार किया है. साथ ही ने मरने वालों के परिवार वालों को फौरी तौर पर 4-4 लाख रुपये देने की हिदायत दी है. उन्होंने शोक में डूबे परिवारों को दुःख की इस घड़ी में सब्र करने की ताकत मुहैया करने की भगवान से दुआ की है. बखरी थानाध्यक्ष बासुकीनाथ झा के साथ हादसा स्थल पहुंचे अंचल निरीक्षक नितिन कुमार ने बताया कि सभी लाशों को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के साथ आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है.More Related News