बिहार: कॉलेज कैंटीन के खाने में सांप निकलने का दावा, कई छात्र बीमार
AajTak
आरोप है कि खाने की गुणवत्ता को लेकर पहले भी इसकी शिकायत कॉलेज प्रशासन से की गई थी लेकिन इस पर ध्यान नहीं दिया गया. गुरुवार की रात जब छात्रों को भोजन दिया गया तो उस खाने में जहरीला सांप का बच्चा निकला. जब तक भोजन में सांप का पता चलता तब तक कुछ छात्रों ने भोजन कर लिया था.
बिहार के बांका से महज 7 किलोमीटर की दूरी पर स्थित इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्रों के खाने में मरा हुआ सांप निकलने का दावा किया जा रहा है. छात्रों ने इसे लेकर जमकर हंगामा किया. जानकारी के अनुसार सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज के हॉस्टल में रह रहे छात्रों को खाना प्राइवेट मेस से मुहैया कराया जाता रहा है.
कुछ छात्रों ने खा लिया था खाना
आरोप है कि खाने की गुणवत्ता को लेकर पहले भी इसकी शिकायत कॉलेज प्रशासन से की गई थी लेकिन इस पर ध्यान नहीं दिया गया. गुरुवार की रात जब छात्रों को भोजन दिया गया तो उस खाने में जहरीला सांप का बच्चा निकला. जब तक भोजन में सांप का पता चलता तब तक कुछ छात्रों ने भोजन कर लिया था.
कॉलेज पहुंचीं जिलाधिकारी खाने के बाद उन छात्रों की तबीयत खराब होने लगी. 10 से 15 छात्रों को बांका सदर अस्पताल लाया गया. इलाज के बाद सभी छात्रों को वापस कॉलेज भेज दिया गया. मामले की गंभीरता को देखते हुए बांका सदर एसडीएम और एसडीपीओ मौके पर पहुंचे. कुछ देर बाद बांका की जिलाधिकारी अंशुल कुमार भी कॉलेज पहुंची और खुद मामले की जांच की. हालांकि अधिकारी मामले पर कुछ भी बोलने से बचते रहे.
प्रशासन ने खारिज किया दावा
हालांकि बांका SDO अभिनाश कुमार ने कहा कि प्रशासन इस बात की पुष्टि नहीं कर रहा है कि खाना में कीड़ा निकला है. खाने में अनियमितता होगी तभी बच्चे हंगामा कर रहे थे. हमने मामले की जांच की थी. मेस वाले पर जुर्माना लगाया गया है. बच्चों को समझाकर फिर से खाना बनवाया गया और प्रिंसिपल, बच्चों ने एक साथ भोजन किया.
मणिपुर हिंसा को लेकर देश के पूर्व गृहमंत्री पी चिदंबरम खुद अपनी पार्टी में ही घिर गए हैं. उन्होंने मणिपुर हिंसा को लेकर एक ट्वीट किया था. स्थानीय कांग्रेस इकाई के विरोध के चलते उन्हें ट्वीट भी डिलीट करना पड़ा. आइये देखते हैं कि कांग्रेस का केंद्रीय नेतृत्व क्या मणिपुर की हालिया परिस्थितियों को समझ नहीं पा रहा है?
महाराष्ट्र में तमाम सियासत के बीच जनता ने अपना फैसला ईवीएम मशीन में कैद कर दिया है. कौन महाराष्ट्र का नया मुख्यमंत्री होगा इसका फैसला जल्द होगा. लेकिन गुरुवार की वोटिंग को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा जनता के बीच चुनाव को लेकर उत्साह की है. जहां वोंटिग प्रतिशत में कई साल के रिकॉर्ड टूट गए. अब ये शिंदे सरकार का समर्थन है या फिर सरकार के खिलाफ नाराजगी.