बिहार के श्रद्धालुओं के लिए अच्छी खबर! IRCTC सस्ते में करा रहा दक्षिण भारत के तीर्थ स्थलों के दर्शन, जानें किराया
AajTak
दक्षिण भारत के तीर्थ स्थलों के दर्शन कराने के लिए आईआरसीटीसी द्वारा भारत गौरव स्पेशल ट्रेन चलने जा रही है. इस पैकेज के तहत आप 22 जुलाई को बेतिया से तिरूपति बालाजी और कन्याकुमारी मंदिर सहित कई तीर्थ स्थलों के दर्शन कर सकेंगे.
बिहार के श्रद्धालुओं के लिए अच्छी खबर है. आईआरसीटीसी (IRCTC) ने श्रद्धालुओं को देश के कई धार्मिक स्थलों के दर्शन कराने के लिए भारत गौरव स्पेशल ट्रेन चलाने का बड़ा ऐलान किया है. इस ट्रेन के लिए श्रद्धालुओं की ओर से बढ़ती मांग को देखते हुए IRCTC ने वातानुकूलित (3एसी) और स्लीपर कोच के साथ बेतिया से दक्षिण भारत के तीर्थ स्थलों के दर्शन के लिए पैकेज लॉन्च किया है.
इन मंदिरों के कर सकेंगे दर्शन इस पैकेज की शुरुआत 22 जुलाई को होगी. भारत गौरव स्पेशल ट्रेन रक्सौल, सीतामढ़ी, दरभंगा, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, पटना, मोकामा, किउल, झारखंड के जसीडीह, मधुपुर और बंगाल के चितरंजन, आसनसोल,आद्रा और हिजली से तीर्थ यात्रियों को लेते हुए तिरुपति के बालाजी, रामेश्वरम के श्री रामनाथ स्वामी, मदुरई के मीनीक्षी मंदिर, कन्याकुमारी मंदिर और त्रिवेंद्रम स्थित पद्मनामस्वामी मंदिर समेत प्रमुख स्थलों के दर्शन कराते हुए 1 अगस्त को वापस लौट आएगी.
आईआरसीटीसी के संयुक्त महाप्रबंधक राजेश कुमार ने बताया कि पीएम नरेंद्र मोदी के निर्देश पर आईआरसीटीसी का प्लान है कि श्रद्धालुओं को सब्सिडी पैकेज पर देश के धार्मिक स्थलों का दर्शन कराया जाए. उन्हीं के मार्गदर्शन में एक भारत श्रेष्ठ भारत के तहत भारत गौरव स्पेशल ट्रेन चलाने का IRCTC ने निर्णय लिया है. इस स्पेशल ट्रेन की काफी डिमांड बढ़ गई है. यह ट्रेन श्रद्धालुओं को तीर्थ स्थलों का दर्शन कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी.
स्लीपर और वातानुकूलित क्लास से यात्रा आईआरसीटीसी के संयुक्त महाप्रबंधक राजेश कुमार ने बताया कि ट्रेन में तीर्थ यात्रियों के लिए भजन-कीर्तन के साथ भक्तिमय वातावरण बनाने का भी खास इंतजाम किया गया है. इसके अलावा शाकाहारी भोजन, घूमने के लिए बस, रहने के लिए होटल की व्यवस्था की गई है. प्रत्येक कोच में सिक्योरिटी गार्ड और टूर एस्कॉर्ट उपलब्ध रहेंगे. इसके अलावा आपातस्थिति से निपटने के लिए डॉक्टर की भी टीम रहेगी.
10 रात और 11 दिनों की होगी यात्रा यह पूरी यात्रा 10 रात और 11 दिनों की होगी. आईआरसीटीसी ईस्ट जोन के समूह महाप्रबंधक जफर आज़म के निर्देशन में भारत गौरव स्पेशल ट्रेन एलएचबी कोच के बेहतरीन स्लीपर क्लास के साथ-साथ वातानुकूलित (एसी) कोच के साथ चलेगी. इस ट्रेन में 600 सीट स्लीपर क्लास की होंगी तो 210 सीट वातानुकूलित (3एसी) की होंगी. इतना ही नहीं श्रद्धालुओं को धर्मशाला की जगह होटल के रूम में ठहराया जाएगा. स्लीपर क्लास के तीर्थ यात्रियों को नॉन एसी रूम, वातानुकूलित वाले यात्रियों को एसी रूम मुहैया कराए जाएंगे.
कितना होगा किराया सब्सिडी के तहत स्लीपर क्लास का किराया 19620 रुपये और वातानुकूलित (3 एसी) का 32075 रुपया रखा गया है. इसके साथ ही समस्तीपुर के श्रद्धालुओं के लिए आईआरसीटीसी ने विशेष छूट देने का एलान किया है. ग्रूप बुकिंग करने पर प्रत्येक व्यक्ति पर 750 रुपए की छूट दी जाएगी. इसकी विशेष जानकारी के लिए IRCTC ने हेल्पलाइन नंबर 9771440054 जारी किया है.
मणिपुर हिंसा को लेकर देश के पूर्व गृहमंत्री पी चिदंबरम खुद अपनी पार्टी में ही घिर गए हैं. उन्होंने मणिपुर हिंसा को लेकर एक ट्वीट किया था. स्थानीय कांग्रेस इकाई के विरोध के चलते उन्हें ट्वीट भी डिलीट करना पड़ा. आइये देखते हैं कि कांग्रेस का केंद्रीय नेतृत्व क्या मणिपुर की हालिया परिस्थितियों को समझ नहीं पा रहा है?
महाराष्ट्र में तमाम सियासत के बीच जनता ने अपना फैसला ईवीएम मशीन में कैद कर दिया है. कौन महाराष्ट्र का नया मुख्यमंत्री होगा इसका फैसला जल्द होगा. लेकिन गुरुवार की वोटिंग को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा जनता के बीच चुनाव को लेकर उत्साह की है. जहां वोंटिग प्रतिशत में कई साल के रिकॉर्ड टूट गए. अब ये शिंदे सरकार का समर्थन है या फिर सरकार के खिलाफ नाराजगी.