बिहार: कटिहार में बेटे की लाश बोरे में ले जाने के मामले में दो पुलिस अधिकारी सस्पेंड
AajTak
कटिहार में बेटे की लाश बोरे में भरकर ले जाते पिता की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. जिसके बाद बिहार पुलिस ने इस मामले का संज्ञान लेते हुए कार्रवाई की. बिहार पुलिस ने दो थानों के पुलिस अधिकारियों को लापरवाही बरतने के चलते निलंबित कर दिया.
बिहार के कटिहार जिले में मानवीय संवेदनाओं को झकझोर देने वाली घटना सामने आई है. थाने तक जाने के लिए एक पिता को प्लास्टिक की बोरी में अपने बेटे का शव लेकर करीब 3 किमी तक पैदल चलने को मजबूर होना पड़ा. बेटे की लाश बोरे में भरकर ले जाते पिता की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई, जिसके बाद बिहार पुलिस ने इस मामले का संज्ञान लेते हुए कार्रवाई की. Press note #aajtak pic.twitter.com/TRZf1dnqvl बिहार पुलिस ने दो थानों के पुलिस अधिकारियों को लापरवाही बरतने के चलते निलंबित कर दिया है. निलंबित होने वाले कुर्सेला थाना के ASI नंदलाल चौधरी और गोपालपुर थाना के SI राजदीप रमन हैं. इस बाबत बिहार पुलिस ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है. इस मसले पर आरजेडी ने बिहार की नीतीश कुमार सरकार पर निशाना साधा है.मणिपुर हिंसा को लेकर देश के पूर्व गृहमंत्री पी चिदंबरम खुद अपनी पार्टी में ही घिर गए हैं. उन्होंने मणिपुर हिंसा को लेकर एक ट्वीट किया था. स्थानीय कांग्रेस इकाई के विरोध के चलते उन्हें ट्वीट भी डिलीट करना पड़ा. आइये देखते हैं कि कांग्रेस का केंद्रीय नेतृत्व क्या मणिपुर की हालिया परिस्थितियों को समझ नहीं पा रहा है?
महाराष्ट्र में तमाम सियासत के बीच जनता ने अपना फैसला ईवीएम मशीन में कैद कर दिया है. कौन महाराष्ट्र का नया मुख्यमंत्री होगा इसका फैसला जल्द होगा. लेकिन गुरुवार की वोटिंग को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा जनता के बीच चुनाव को लेकर उत्साह की है. जहां वोंटिग प्रतिशत में कई साल के रिकॉर्ड टूट गए. अब ये शिंदे सरकार का समर्थन है या फिर सरकार के खिलाफ नाराजगी.