बार-बार यह काम करने का दबाव डालती थी प्रेमिका, प्रेमी ने पेंचकस कर डाला कत्ल
Zee News
बताया जा रहा है कि शबाना नाम की लड़की शाहबाज नाम के एक नौजवान से प्यार करती थी. उनका दोनों का यह रिश्ता काफी लंबे समय चल रहा था.
सोनभद्र: प्रेम प्रसंग में आपने अक्सर बहुत हैरान और खौफनाक कदम उठाते हुए लोगों को देखा होगा. एक ऐसे ही कदम की बात हम आपको बताने जा रहे हैं. उत्तर प्रदेश के सोनभरद्र जिले के में एक प्रेमी ने अपनी प्रेमिका की पेंचकस से हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया. बताया जा रहा है कि शबाना नाम की लड़की शाहबाज नाम के एक नौजवान से प्यार करती थी. उनका दोनों का यह रिश्ता काफी लंबे समय चल रहा था. इस रिश्ते के बारे में दोनों के ही परिवार वालों को खबर थी. रिश्ते में मोड़ तब आया जब शबाना अब से करीब तीन हफ्ते पहले मां बनी.More Related News