बार-बार पार्टनर को मैसेज करने से बिगड़ सकता है रिश्ता, भूलकर भी ना करें ये गलती
AajTak
रिलेशनशिप एक्सपर्ट्स के मुताबिक, अगर आपका रिश्ता नया-नया है तो आपको अपने पार्टनर को लगातार मैसेज करने से बचना चाहिए. लगातार पार्टनर को मैसेज करने से वो खुद को रिश्ते में जकड़ा हुआ महसूस कर सकता है.
अक्सर ऐसा होता है कि जब कोई जोड़ा प्यार में पड़ता है तो वो अपने प्रेमी की तरफ बहुत ज्यादा आकर्षित होता है. शुरू-शुरू में महिला और पुरुष दोनों एक-दूसरे के साथ गाहे-बगाहे प्यार का इजहार करने रहते हैं. लेकिन शुरुआती रिश्ते में थोड़ी सावधानी बरतने की भी जरूरत होती है. अगर आप भी अपने रोमांस के शुरुआती चरण में अपने साथी को लगातार संदेश भेज रहे हैं तो यह आपके लिए खराब हो सकता है. विशेषज्ञ प्यार की तलाश करने वालों या रिश्तों को बनाए रखने की चाह रखने वालों को शुरुआती प्यार में सावधान रहने की सलाह देते हैं.
नए रिश्ते में ध्यान रखें ये बात
डेटिंग का मतलब कोई गारंटी नहीं है कि सामने वाले को आपके लिए हर वक्त उपलब्ध होना होगा. यह दो लोगों की इच्छा से जुड़ी है. इसलिए अपनी खुशी और इच्छा के लिए किसी को भी लगातार टेक्स्टिंग करना ठीक नहीं है. आपको अपने पार्टनर को बिना सोचे-समझे टेक्स्टिंग करने से बचना चाहिए.
अक्सर ऐसा होता है कि इन स्थितियों में आपके दिल-दिमाग में तमाम ऐसे ख्याल आते हैं कि आपको अपने पार्टनर को मैसेज करके हाल-चाल लेते रहना चाहिए. ऐसा क्या हो गया कि उन्होंने मुझे मैसेज नहीं भेजा. वो कहां होगा या होगी. उनका रिप्लाई नहीं आया. मैंने दो दिनों से उनसे कोई संपर्क नहीं किया है. मुझे उन्हें टेक्स्ट करना चाहिए. मुझे उन्हें अपनी याद दिलानी चाहिए. लेकिन आप वास्तव में जो करने की कोशिश कर रहे हैं, वह यह है कि आप किसी तरह स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश कर रहे हैं जो करना ठीक नहीं है.
बार-बार मैसेज करने के नुकसान
1.आपको अपने पार्टनर को लगातार मैसेज करने से बचना चाहिए क्योंकि यह उस व्यक्ति पर नियंत्रण करने जैसा है. किसी स्थिति पर नियंत्रण पाने के लिए संदेश भेजने का प्रयास करना बंद करें.
Google Pixel 9 Pro इस साल के बेहतरीन स्मार्टफोन्स में से एक है. शानदार कैमरा, टॉप नॉच AI फीचर्स और बिल्ड क्वॉलिटी. लगभग हर पैमाने पर ये फोन खरा उतरता दिखता है. रिव्यू में हमने जानने की कोशिश की है कि इस फोन की क्या चीजें अच्छी हैं. AI फीचर्स काफी सारे हैं, लेकिन चिपसेट को लेकर लोगों की राय काफी अलग है.