बार बार न कराए सीटी स्कैन, इस खतरनाक बीमारी का हो सकता हैं शिकार: AIIMS डायरेक्टर
Zee News
बता दें कि देशभर में कोरोना वायरस के मामलों तेज़ी देखी जा रही है हालांकि सोमवार को जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक पिछले कुछ दिनों के मुकाबिले कमी दर्ज की गई है.
नई दिल्ली: कोरोना वायरस बहुत तेजी से भारत में बढ़ रहा है. लोगों में इसको लेकर खासा खौफ देखा जा रहा है. इसी वजह से लोग अपना बार-बार ज्यादा सीटी स्कैन करा रहे हैं. जिसको लेकर अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) के डॉयरेक्टर रणदीप गुलेरिया ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि हल्के लक्षण वाले लोगों को सीटी स्कैन की जरूरत नहीं है. इससे बार बार सीटी स्कैन कराकर आप अपने आप को खतरे में डाल रहे हैं. उन्होंने बताया कि सीटी स्कैन कराने का कोई फायदा नहीं है. कई बार पैचेज आते हैं. लेकिन इलाज के साथ वो खत्म हो जाते हैं. गुलेरिया ने बताया कि एक सीटी से 300 एक्सरे के बराबर रेडिएशन होता है. इससे कैंसर का खतरा बढ़ जाता है. उन्होंने बताया कि चेस्ट एक्स रे के बाद ही ज़रूरत पड़ने पर डॉक्टर सही सलाह दे सकते हैं कि सीटी करने की ज़रूरत है या नहीं.More Related News