
'बार्बी वर्ल्ड' की 'बार्बी गर्ल' बनीं Rubina Dilaik, डीप नेकलाइन ड्रेस-पर्पल हाईलाइटेड हेयर में दिखा स्टनिंग लुक
AajTak
रुबीना ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपनी स्टनिंग तस्वीरें शेयर की हैं. रुबीना को इस लुक में जिसने भी देखा, वो बस देखता ही रह गया. रुबीना तस्वीरों में डीवा लग रही हैं.
ब्यूटीफुल...क्लासी...गॉर्जियस...! टीवी एक्ट्रेस और बिग बॉस 14 की विनर रुबीना दिलैक के नए लुक की जितनी भी तारीफ करें वो बहुत कम ही लगेगी. रुबीना अपने नए फोटोशूट की तस्वीरों में वाकई एक खूबसूरत डॉल लग रही हैं.
रुबीना ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपनी स्टनिंग तस्वीरें शेयर की हैं. रुबीना को इस लुक में जिसने भी देखा, वो बस देखता ही रह गया. रुबीना तस्वीरों में डीवा लग रही हैं.

बॉलीवुड से लेकर टीवी इंडस्ट्री तक आज (14 मार्च) को होली के त्योहार की धूम रही. सितारों ने जोरों-शोरों से रंगों का त्योहार मनाया. टीवी और बी-टाउन सेलेब्स भी होली के रंग में रंगे दिखे. वहीं, दूसरी ओर होली के मौके पर जाने-माने फिल्ममेकर अयान मुखर्जी के पिता और दिग्गज एक्टर देब मुखर्जी का निधन हो गया. फिल्म रैप में पढ़ें आज की बड़ी खबरें.

'जाट' की अनाउंसमेंट और पहले टीजर को जनता से बहुत सॉलिड रिस्पॉन्स मिला था. 'जाट' को गोपीचंद मलिनेनी डायरेक्ट कर रहे हैं जो तेलुगू इंडस्ट्री में दमदार मास फिल्में बनाने के लिए जाने जाते हैं. अपनी फिल्म में वो सनी को जिस तरह पेश कर रहे हैं, वो उस पॉपुलर ऑनस्क्रीन इमेज की याद दिला रहा है जो की पहचान बन चुकी है.