बारिश में जान गंवाने वालों के परिवारों को मिलेगा 10 लाख रुपए का मुआवजा, दिल्ली सरकार ने किया ऐलान
AajTak
आतिशी ने आदेश में कहा, 'यह निर्देश दिया गया है कि जिन लोगों ने अपनी जान गंवाई, उनके परिवारों को 10 लाख रुपए का मुआवजा दिया जाएगा.' उन्होंने कहा, 'एसीएस राजस्व को क्षेत्रीय अस्पतालों और दिल्ली पुलिस के सहयोग से जान गंवाने वाले लोगों की पहचान करने और जीएनसीटीडी की ओर से उन्हें तुरंत मुआवजा प्रदान करने का निर्देश दिया गया है.'
दिल्ली सरकार शुक्रवार को शहर में भारी बारिश के कारण डूबने वाले लोगों के परिवारों को 10 लाख रुपए का मुआवजा देगी. राजस्व विभाग की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, दिल्ली सरकार में जल मंत्री आतिशी ने कहा कि जानकारी मिली है कि 28 जून को तेज बारिश के बाद डूबने से 'कई मौतें' हुईं.
आतिशी ने आदेश में कहा, 'यह निर्देश दिया गया है कि जिन लोगों ने अपनी जान गंवाई, उनके परिवारों को 10 लाख रुपए का मुआवजा दिया जाएगा.' उन्होंने कहा, 'एसीएस राजस्व को क्षेत्रीय अस्पतालों और दिल्ली पुलिस के सहयोग से जान गंवाने वाले लोगों की पहचान करने और जीएनसीटीडी की ओर से उन्हें तुरंत मुआवजा प्रदान करने का निर्देश दिया गया है.' 'जल्द से जल्द दिया जाए मुआवजा'
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर एक पोस्ट में आतिशी ने कहा, '28 जून को 24 घंटे में 228 मिमी की तेज बारिश के बाद कई मौतों की सूचना मिली थी. जान गंवाने वाले सभी लोगों के परिवारों को 10 लाख रुपए का मुआवजा दिया जाएगा. निर्देश दिए गए हैं कि यह मुआवजा पीड़ित परिवारों तक जल्द से जल्द पहुंचे.'
बारिश लेकर आई आफत
राजधानी में भारी बारिश के बाद अलग-अलग जगहों पर 2 हादसे हुए. पहला हादसा दिल्ली के आउटर नार्थ जिले के बादली थाने के अंर्तगत सिरसपुर में हुआ. यहां अंडरपास में 2 बच्चे बारिश के पानी में खेलने गए थे. पुलिस के मुताबिक बारिश के पानी से भरे गड्ढे से 2 बच्चों के शव बरामद किए गए. दोनों की उम्र करीब 9 साल के करीब बताई जा रही है.
वहीं दूसरा हादसा दिल्ली के ओखला अंडरपास में हुआ. यहां जलभराव में डूबने से एक 60 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई. मृतक की पहचान 60 वर्षीय दिग्विजय चौधरी के रूप में हुई है. बारिश के बाद ओखला अंडरपास के नीचे 4 फीट तक पानी भर गया था.
मणिपुर हिंसा को लेकर देश के पूर्व गृहमंत्री पी चिदंबरम खुद अपनी पार्टी में ही घिर गए हैं. उन्होंने मणिपुर हिंसा को लेकर एक ट्वीट किया था. स्थानीय कांग्रेस इकाई के विरोध के चलते उन्हें ट्वीट भी डिलीट करना पड़ा. आइये देखते हैं कि कांग्रेस का केंद्रीय नेतृत्व क्या मणिपुर की हालिया परिस्थितियों को समझ नहीं पा रहा है?
महाराष्ट्र में तमाम सियासत के बीच जनता ने अपना फैसला ईवीएम मशीन में कैद कर दिया है. कौन महाराष्ट्र का नया मुख्यमंत्री होगा इसका फैसला जल्द होगा. लेकिन गुरुवार की वोटिंग को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा जनता के बीच चुनाव को लेकर उत्साह की है. जहां वोंटिग प्रतिशत में कई साल के रिकॉर्ड टूट गए. अब ये शिंदे सरकार का समर्थन है या फिर सरकार के खिलाफ नाराजगी.