बारिश के बीच दिल्ली के IGI एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा, टर्मिनल की छत गिरने से कई कारें दबीं, 3 जख्मी, 1 शख्स फंसा
AajTak
तेज बारिश के कारण नोएडा और दिल्ली में जगह-जगह जलभराव हो गया. तेज हवाओं के कारण कई पेड़ टूटने की भी जानकारी है. इसके अलावा दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के टर्मिनल-1 की छत भी गिर गई. सूचना मिलते ही मौके पर दमकल की 3 गाड़ियां रवाना हुईं और मोर्चा संभाला.
दिल्ली-NCR में प्री मानसून की पहली बारिश ने जहां उमस भरी गर्मी से बड़ी राहत दी तो वहीं लोगों की मुसीबतें भी बढ़ा दी. शुक्रवार तड़के तेज हवाओं के साथ हुई बारिश में सड़कें लबालब हो गईं. इसके अलावा दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के टर्मिनल-1 की छत भी गिर गई. इसकी चपेट में कई गाड़ियां आ गईं. वहीं इनमें बैठे 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए और एक शख्स फंस गया.
सूचना मिलते ही मौके पर दमकल की ककई गाड़ियां रवाना हुईं और मोर्चा संभाला. दिल्ली अग्निशमन सेवा के एक अधिकारी ने बताया, "सुबह करीब 5.30 बजे हमें दिल्ली हवाई अड्डे के टर्मिनल-1 पर छत गिरने की सूचना मिली. तीन दमकल गाड़ियों को मौके पर भेजा गया है."
इस हादसे की तस्वीरें भी सामने आई हैं, जिनमें टर्मिनल की भारी भरकम छत वाहनों के ऊपर गिरी हुई है. वहीं कार में बैठे लोग भी इससे दब गए. उन्हें बड़ी मुश्किल से रेस्क्यू किया गया है. इस हादसे में कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है.
दरअसल, शुक्रवार तड़गे अचानक मौसम ने करवट ली और तेज हवाओं के साथ बारिश होने लगी. नोएडा, दिल्ली और इससे सटे इलाकों में घंटे भर से ज्यादा तेज बारिश हुई. जहां इस बारिश से गर्मी से राहत मिली तो वहीं जगह-जगह सड़कों पर पानी भी भर गया. इसके कारण दिल्ली-NCR में सुबह होते-होते वाहनों के पहिए थम गए. तेज हवाओं के कारण कई पेड़ टूटने की भी जानकारी है.
नोएडा में सड़कों पर भरा पानी
मणिपुर हिंसा को लेकर देश के पूर्व गृहमंत्री पी चिदंबरम खुद अपनी पार्टी में ही घिर गए हैं. उन्होंने मणिपुर हिंसा को लेकर एक ट्वीट किया था. स्थानीय कांग्रेस इकाई के विरोध के चलते उन्हें ट्वीट भी डिलीट करना पड़ा. आइये देखते हैं कि कांग्रेस का केंद्रीय नेतृत्व क्या मणिपुर की हालिया परिस्थितियों को समझ नहीं पा रहा है?
महाराष्ट्र में तमाम सियासत के बीच जनता ने अपना फैसला ईवीएम मशीन में कैद कर दिया है. कौन महाराष्ट्र का नया मुख्यमंत्री होगा इसका फैसला जल्द होगा. लेकिन गुरुवार की वोटिंग को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा जनता के बीच चुनाव को लेकर उत्साह की है. जहां वोंटिग प्रतिशत में कई साल के रिकॉर्ड टूट गए. अब ये शिंदे सरकार का समर्थन है या फिर सरकार के खिलाफ नाराजगी.