बाबा सिद्दीकी हत्याकांड: फेसबुक पोस्ट लिखने वाले शुभम के घर से खाली हाथ लौटी पुलिस, दरवाजे पर लगा था ताला
AajTak
मुंबई में शनिवार को बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद फेसबुक पोस्ट लिखकर इसकी जिम्मेदारी लेने वाला आरोपी शुभम लोणकर गायब है. पुलिस की टीम जब शनिवार की रात को ही अकोला में उसके घर पहुंची तो दरवाजे पर ताला लगा था और वहां कोई भी मौजूद नहीं था. शुभम को बीते फरवरी महीने में ही हथियार के साथ पकड़ गया था. दावा किया जा रहा है कि वो रेंस बिश्नोई गैंग से जुड़ा हुआ था.
मुंबई में एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के मामले में फेसबुक पोस्ट लिखकर इसकी जिम्मेदारी लेने को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है. अकोला जिले के अकोट तालुका के रहने वाले शुभम लोणकर के पुस्तैनी गांव निवरी बृद्रुक में उसके घर जब पुलिस पहुंची तो वहां ताला लगा मिला और वहां कोई भी मौजूद नहीं था.
फेसबुक पोस्ट लिखने वाला गायब
इस हाई प्रोफाइल हत्या के मामले में फेसबुक पोस्ट लिखकर जिम्मेदारी लेने वाले शख्स का नाम शुभम लोणकर बताया जा रहा है. हालांकि फेसबुक पर उसने अपना नाम शुब्बू लोणकर लिख रहा है. पुलिस ने इस एंगल से भी जांच शुरू कर दी है. इससे पहले भी फरवरी 2024 में शुभम पर अवैध हथियार रखने का आरोप लगा था. अकोला पुलिस ने उससे तीन पिस्टल और 11 जिंदा कारतूस बरामद किए थे.
शुभम के लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े होने का भी दावा किया जा रहा है. हालांकि, अकोला पुलिस मामले की जांच में जुटी है, लेकिन अब तक इस मामले में कोई स्पष्ट जानकारी सामने नहीं आई है.
इस मामले में अकोट डिवीजन के एसीपी अमोल मित्तल ने बताया कि हमारी कार्रवाई उसके फेसबुक पोस्ट के सामने आने के बाद हुई है. उन्होंने कहा कि रात में ही हमने उसके गांव जाकर घर की तलाशी ली लेकिन फेसबुक पोस्ट उसी ने की है या किसी और ने इस पर अभी भी सस्पेंस बरकरार है. इसके बावजूद हम इस घटना के आरोपियों की जांच कर रहे हैं.
हत्या के बाद एक वायरल पोस्ट में कुख्यात लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने इसकी जिम्मेदारी ली है. इस पोस्ट में गैंग ने दावा किया है कि वो सलमान खान से कोई युद्ध नहीं चाहते थे, लेकिन बाबा की हत्या की वजह उनके दाऊद इब्राहिम के साथ जुड़ाव था. हालांकि, मुंबई पुलिस ने एफबी पोस्ट की पुष्टि नहीं की है.
दिल्ली दंगों के आरोपी शाहरुख पठान के परिवार से AIMIM के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की. AIMIM दिल्ली अध्यक्ष शोएब जमाल ने संकेत दिया कि यदि परिवार और स्थानीय लोग चाहें तो पार्टी शाहरुख को चुनाव लड़वाने को तैयार है. इससे पहले AIMIM ने दंगों के एक अन्य आरोपी ताहिर हुसैन को टिकट दिया था. BJP ने इस पर कहा कि दिल्ली की जनता दंगाइयों को बर्दाश्त नहीं करेगी.
हल्ला बोल के इस खास संस्करण में चर्चा बिहार में 2025 का किंग कौन होगा पर है. लोकसभा चुनाओं में मोदी सरकार की हैट्रिक लगाने के बाद NDA बनाम इंडिया गठबंधन की जो लड़ाई है वो अभी टू-टू पर ड्रॉ है. क्योंकि दो राज्य इंडिया ने जीते दो राज्य इंडिया गठबंधन ने जीते हैं. अब नए साल यानी 2025 में पहले दिल्ली में विधानसभा चुनाव होना है और उसके बाद बिहार में विधानसभा चुनाव की बिसाद बिचने लगेगी. देखें वीडियो.
कजाकिस्तान में अजरबैजान एयरलाइंस का विमान पक्षी की टक्कर के बाद क्रैश हो गया, जिसमें 42 लोग मारे गए. विमान ने करीब एक घंटे तक लैंडिंग की कोशिश की लेकिन पायलट इसमें विफल रहे. इस बीच जीपीएस में गड़बड़ी की बात भी सामने आ रही है, लेकिन अभी स्पष्ट वजह सामने नहीं आई है. खासकर ग्रोज्नी के पास जीपीएस जैमिंग का संदेह है.