बाबा सिद्दीकी हत्याकांड: फेसबुक पोस्ट लिखने वाले शुभम के घर से खाली हाथ लौटी पुलिस, दरवाजे पर लगा था ताला
AajTak
मुंबई में शनिवार को बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद फेसबुक पोस्ट लिखकर इसकी जिम्मेदारी लेने वाला आरोपी शुभम लोणकर गायब है. पुलिस की टीम जब शनिवार की रात को ही अकोला में उसके घर पहुंची तो दरवाजे पर ताला लगा था और वहां कोई भी मौजूद नहीं था. शुभम को बीते फरवरी महीने में ही हथियार के साथ पकड़ गया था. दावा किया जा रहा है कि वो रेंस बिश्नोई गैंग से जुड़ा हुआ था.
मुंबई में एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के मामले में फेसबुक पोस्ट लिखकर इसकी जिम्मेदारी लेने को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है. अकोला जिले के अकोट तालुका के रहने वाले शुभम लोणकर के पुस्तैनी गांव निवरी बृद्रुक में उसके घर जब पुलिस पहुंची तो वहां ताला लगा मिला और वहां कोई भी मौजूद नहीं था.
फेसबुक पोस्ट लिखने वाला गायब
इस हाई प्रोफाइल हत्या के मामले में फेसबुक पोस्ट लिखकर जिम्मेदारी लेने वाले शख्स का नाम शुभम लोणकर बताया जा रहा है. हालांकि फेसबुक पर उसने अपना नाम शुब्बू लोणकर लिख रहा है. पुलिस ने इस एंगल से भी जांच शुरू कर दी है. इससे पहले भी फरवरी 2024 में शुभम पर अवैध हथियार रखने का आरोप लगा था. अकोला पुलिस ने उससे तीन पिस्टल और 11 जिंदा कारतूस बरामद किए थे.
शुभम के लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े होने का भी दावा किया जा रहा है. हालांकि, अकोला पुलिस मामले की जांच में जुटी है, लेकिन अब तक इस मामले में कोई स्पष्ट जानकारी सामने नहीं आई है.
इस मामले में अकोट डिवीजन के एसीपी अमोल मित्तल ने बताया कि हमारी कार्रवाई उसके फेसबुक पोस्ट के सामने आने के बाद हुई है. उन्होंने कहा कि रात में ही हमने उसके गांव जाकर घर की तलाशी ली लेकिन फेसबुक पोस्ट उसी ने की है या किसी और ने इस पर अभी भी सस्पेंस बरकरार है. इसके बावजूद हम इस घटना के आरोपियों की जांच कर रहे हैं.
हत्या के बाद एक वायरल पोस्ट में कुख्यात लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने इसकी जिम्मेदारी ली है. इस पोस्ट में गैंग ने दावा किया है कि वो सलमान खान से कोई युद्ध नहीं चाहते थे, लेकिन बाबा की हत्या की वजह उनके दाऊद इब्राहिम के साथ जुड़ाव था. हालांकि, मुंबई पुलिस ने एफबी पोस्ट की पुष्टि नहीं की है.
गौतम अडानी एक बार फिर चर्चा में हैं क्योंकि उन पर सोलर एनर्जी प्रोजेक्ट्स के ठेके पाने के लिए भारतीय अधिकारियों को करोड़ों रुपये की रिश्वत देने का आरोप है. इस मामले पर NSUI ने भी प्रदर्शन किया है. इस मुद्दे ने राजनीतिक और व्यावसायिक जगत में खलबली मचा दी है, जिसमें भ्रष्टाचार और व्यापारिक नैतिकता के सवाल शामिल हैं.
मणिपुर हिंसा को लेकर देश के पूर्व गृहमंत्री पी चिदंबरम खुद अपनी पार्टी में ही घिर गए हैं. उन्होंने मणिपुर हिंसा को लेकर एक ट्वीट किया था. स्थानीय कांग्रेस इकाई के विरोध के चलते उन्हें ट्वीट भी डिलीट करना पड़ा. आइये देखते हैं कि कांग्रेस का केंद्रीय नेतृत्व क्या मणिपुर की हालिया परिस्थितियों को समझ नहीं पा रहा है?