'बाजार बंद करने की जगह नुमाइश की जाए', G-20 को लेकर CAT ने लिखा पत्र
AajTak
दिल्ली में होने वाली G-20 समिट के लिए 8 से 10 सितंबर तक राजधानी के कई बाजारों को बंद रखने का निर्णय लिया गया है. लेकिन इस फैसले के बाद कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (CAT) ने पत्र लिखकर बाजारों को बंद ना रखने का सुझाव दिया है.
जी-20 सम्मेलन के दौरान 8 से 10 सितंबर तक दिल्ली में कुछ बाजारों की बंदी के निर्णय पर कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (CAT) ने दिल्ली सरकार से दोबारा विचार करने का आग्रह किया है. कैट ने इस बारे में केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल और विदेश मंत्री एस जयशंकर को भी पत्र लिखा है. इस पत्र में उन्होंने सुझाव दिया है कि G-20 आयोजन के दौरान प्रगति मैदान में व्यापारिक प्रदर्शनी लगाई जा सकती है.
समिट के दौरान दिल्ली में सख्त सुरक्षा इंतजाम के प्रोटोकॉल से सहमति जताते हुए CAT ने दिल्ली सरकार से आग्रह किया है कि दिल्ली के कुछ हिस्सों में बाजार और अन्य व्यवसायिक गतिविधियों को बंद करने के फैसले पर दोबारा विचार किया जाए. CAT ने अपील की है कि कहीं इस निर्णय से पूरे विश्व में कोई नकारात्मक संदेश ना जाए. इस बिंदु पर भी विचार किया जाना चाहिए.
पीयूष गोयल और एस जयशंकर से गुजारिश
CAT ने केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल और विदेश मंत्री एस जयशंकर को एक पत्र भेजकर सुझाव दिया है कि जी-20 सम्मेलन स्थल प्रगति मैदान के किसी एक हाल में एक व्यापारिक प्रदर्शनी आयोजित की जा सकती है. इसमें देश के कई राज्यों के विशिष्ट प्रमुख उत्पादों को प्रदर्शित किया जा सकता है. इससे विदेश से आने वाले लोगों को पिछले 9 वर्षों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूरदर्शी आत्मनिर्भर भारत तथा मेड इन इंडिया के तहत व्यापार एवं अर्थव्यवस्था में हुई प्रगति से रुबरू कराया जा सकते. इससे मेहमानों को विभिन्न प्रकार के भारतीय उत्पादों के बारे में भी बताया जा सकेगा.
पहल से एक्सपोर्ट में हो सकती है बढ़ोतरी
संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीसी भरतिया और राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीन खंडेलवाल ने कहा है कि इससे निश्चित रूप से देश के निर्यात व्यापार में बड़ी वृद्धि भी हो सकती है और आत्मनिर्भर भारत का एक बड़ा संदेश पूरी दुनिया को दिया जा सकता है. इससे विश्व की बड़ी कंपनियों को भारत में कारखाने लगाने के लिए भी प्रोत्साहित किया जा सकता है.
मणिपुर हिंसा को लेकर देश के पूर्व गृहमंत्री पी चिदंबरम खुद अपनी पार्टी में ही घिर गए हैं. उन्होंने मणिपुर हिंसा को लेकर एक ट्वीट किया था. स्थानीय कांग्रेस इकाई के विरोध के चलते उन्हें ट्वीट भी डिलीट करना पड़ा. आइये देखते हैं कि कांग्रेस का केंद्रीय नेतृत्व क्या मणिपुर की हालिया परिस्थितियों को समझ नहीं पा रहा है?
महाराष्ट्र में तमाम सियासत के बीच जनता ने अपना फैसला ईवीएम मशीन में कैद कर दिया है. कौन महाराष्ट्र का नया मुख्यमंत्री होगा इसका फैसला जल्द होगा. लेकिन गुरुवार की वोटिंग को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा जनता के बीच चुनाव को लेकर उत्साह की है. जहां वोंटिग प्रतिशत में कई साल के रिकॉर्ड टूट गए. अब ये शिंदे सरकार का समर्थन है या फिर सरकार के खिलाफ नाराजगी.