बाइडेन-पुतिन बैठक: दोनों देशों के बीच बनी राजदूतों की वापस तैनाती पर सहमति
Zee News
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन के बीच बुधवार को जेनावा में मुलाकात हुई.
जिनेवा: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडेन और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन के बीच बुधवार को जेनेवा में मुलाकात हुई. बाइडेन के अमेरिका का नया राष्ट्रपति चुने जाने के बाद ये दोनों के बीच पहली आधिकारिक मुलाकात थी. इस बैठक के बाद रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा कि वह और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन बुधवार को एक ‘‘रचात्मक’’ शिखर बैठक में अपने देशों के राजदूतों को उनके पदों पर वापस भेजने और परमाणु हथियारों को सीमित करने वाले दोनों देशों के बीच अंतिम संधि को बदलने के लिए बातचीत शुरू करने पर सहमत हुए. दोनों देशों के बीच नहीं है कोई कड़वाहट पुतिन ने कहा कि वार्ता के दौरान ‘‘कोई कटुता नहीं’’ थी जो उम्मीद से कम समय में समाप्त हो गई. दोनों पक्षों ने कहा था कि उन्हें उम्मीद है कि बैठक चार से पांच घंटे चलेगी लेकिन दोनों नेताओं के बीच बैठक तीन घंटे से भी कम समय चली. इसमें प्रारंभिक बैठक शामिल थी जिसमें दोनों राष्ट्रपति और दोनों के शीर्ष सहयोगी थे. बैठक समाप्त होने के बाद पुतिन ने अकेले ही संवाददाता सम्मेलन करके इसके परिणाम बताये जबकि बाइडन ने अलग से संवाददाताओं को संबोधित किया.More Related News