
बांग्लादेश में भारतीय चीजों का बहिष्कार करने की अपील के बीच हसीना सरकार ने उठाया ये बड़ा कदम
AajTak
जनवरी 2024 में हुए आम चुनाव में प्रधानमंत्री शेख हसीना की सत्तारूढ़ अवामी लीग लगातार चौथी बार सरकार बनाने में सफल रही. इसके बाद से ही मुख्य विपक्षी पार्टी बीएनपी और उसके सहयोगी दल के नेता घरेलू राजनीति में भारत पर दखल का आरोप लगाते हुए भारतीय सामान को बायकॉट करने की मुहिम चला रहे हैं.
बांग्लादेश की मुख्य विपक्षी पार्टी के नेताओं की ओर से चलाई जा रही भारत विरोधी मुहिम के बीच शेख हसीना सरकार भारत से 50 हजार टन प्याज आयात करेगी. हसीना सरकार की आर्थिक मामलों की कैबिनेट समिति ने बुधवार को इस संबंध में वाणिज्य मंत्रालय के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. इस बैठक की अध्यक्षता वित्त मंत्री अबुल हसन अली ने की थी.
शेख हसीना सरकार का यह कदम इसलिए भी अहम हो जाता है क्योंकि बांग्लादेश की मुख्य विपक्षी पार्टी बीएनपी और उसके सहयोगी दल के नेता वहां भारत के प्रभाव को खत्म करने के लिए वहां 'इंडिया आउट कैंपेन' चला रहे हैं. इसके तहत, वो बांग्लादेश में भारतीय चीजों को बहिष्कार करने की अपील कर रहे हैं. हाल ही में बीएनपी के नेता रुहुल कबीर रिजवी ने कश्मीरी शॉल को जला दिया था. जिसके बाद बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने निशाना साधते हुए कहा था कि क्या वे भारतीय मसालों के बिना खाना खा सकते हैं?
शेख हसीना ने यह भी कहा कि जब वे (विपक्षी पार्टी के नेता) अपने पार्टी कार्यालय के सामने अपनी पत्नियों की भारतीय साड़ियां जलाएंगे, तभी यह साबित होगा कि वे वास्तव में भारतीय उत्पादों का बहिष्कार करने के लिए प्रतिबद्ध हैं.'
बांग्लादेश की न्यूज वेबसाइट के मुताबिक, वाणिज्य मंत्रालय की एक सरकारी संस्था ट्रेडिंग कॉरपोरेशन ऑफ बांग्लादेश जी-टू-जी आधार पर भारत के नेशनल कोऑपरेटिव एक्सपोर्ट्स लिमिटेड से प्याज आयात करेगा. हालांकि, प्याज की कीमत क्या होगी, इसका अभी खुलासा नहीं किया गया है. कैबिनेट डिवीजन के एडिशनल सेक्रेटरी का कहना है कि भारत से प्याज आयात की मंजूरी के बाद यह प्रस्ताव कैबिनेट समिति के पास भेजा जाएगा. उस समय प्याज की दर का खुलासा किया जा सकता है.
बांग्लादेश को बैन के बावजूद प्याज निर्यात करेगा भारत
भारत प्याज निर्यात पर प्रतिबंध लगाए हुए है. लेकिन बांग्लादेश और यूएई के लिए छूट देते हुए रमजान और ईद से पहले प्याज निर्यात की अनुमति दे दी है.

पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ ने गुरुवार को बलूचिस्तान के दौरे पर पहुंचे हैं, जहां उन्होंने कानून-व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा की. पाकिस्तानी सेना का दावा है कि उसने रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा कर लिया है तो दूसरी ओर बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) का कहना है कि ISPR द्वारा किए गए दावे झूठे हैं और पाक हार को छिपाने की नाकाम कोशिश कर रहा है.

पाकिस्तान द्वारा बलूचिस्तान पर जबरन कब्जे के बाद से बलूच लोग आंदोलन कर रहे हैं. पाकिस्तानी सेना ने पांच बड़े सैन्य अभियान चलाए, लेकिन बलूच लोगों का हौसला नहीं टूटा. बलूच नेता का कहना है कि यह दो देशों का मामला है, पाकिस्तान का आंतरिक मुद्दा नहीं. महिलाओं और युवाओं पर पाकिस्तानी सेना के अत्याचार से आजादी की मांग तेज हुई है. देखें.