
'बांग्लादेश अगला पाकिस्तान साबित होने जा रहा है', शेख हसीना के बेटे सजीब वाजेद का Exclusive इंटरव्यू
AajTak
भीषण हिंसा और आगजनी के बाद बांग्लादेश की पूर्व पीएम शेख हसीना इस्तीफा देकर भारत आ चुकी हैं. इस बीच उनके बेटे सजीब वाजेद ने आज तक से Exclusive बातचीत की है. उन्होंने यह आशंका भी जाहिर की है कि बांग्लादेश अगला पाकिस्तान साबित हो सकता है.
बांग्लादेश में सरकार गिर चुकी है. तख्तापलट के बाद प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देकर शेख हसीना भारत आ गई हैं. पड़ोसी देश में भीषण हिंसा और आगजनी के बीच भारतीय सिक्योरिटी एजेंसियों ने शेख हसीना की भारत में एंट्री कराई है. वह इस समय हिंडन एयरबेस के सेफ हाउस में हैं. इस बीच बांग्लादेश की पूर्व PM शेख हसीना के बेटे सजीब वाजेद (Sajeeb Wazed) ने आज तक को एक्सक्लूसिव इंटरव्यू दिया है. इस बातचीत में उन्होंने बांग्लादेश के भविष्य को लेकर चिंता जाहिर की है.
अपनी मां शेख हसीना का बचाव करते हुए सजीब वाजेद ने कहा,'मेरी मां ने बांग्लादेश में सबसे बेहतर सरकार चलाई. उन्होंने कुछ भी गलत नहीं किया. उन्होंने मजबूती के साथ डटकर आतंकवाद का मुकाबला किया. लेकिन अब वह 77 साल की हो चुकी हैं. बांग्लादेश के लिए उन्हें जो करना था वह कर चुकी हैं. अब वह अपने नाती-पोतों के साथ दुनिया के अलग-अलग देशों में वक्त बिताएंगी. बांग्लादेश के वर्तमान हालातों को देखने के बाद वह काफी हताश और निराश हैं.'
क्या हसीना ने लंदन से मांगी शरण?
शेख हसीना के ब्रिटेन में शरण मांगने के सवाल पर सजीब वाजेद ने कहा,'लंदन से जो रिपोर्ट्स आ रही हैं, वह गलत हैं. उन्होंने अभी तक किसी से भी शरण नहीं मांगी है. हम भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के करीबी सहयोगी रहे हैं.' बांग्लादेश के अल्पसंख्यकों के बारे में बात करते हुए सजीब वाजेद ने कहा कि वहां अब अल्पसंख्यकों के मंदिरों पर हमले हो रहे हैं.
'पूरा रोल जमात-ए-इस्लामी का'
सजीब वाजेद ने आगे कहा,'बांग्लादेश में प्रदर्शनों को रोकने के लिए फोर्स का इस्तेमाल जरूरी था. लेकिन मेरी मां ने फैसला लिया था कि वह छात्रों के खिलाफ सुरक्षाबलों का इस्तेमाल नहीं करेंगी. इसलिए उन्होंने छात्रों पर फोर्स का इस्तेमाल करने की जगह इस्तीफा देना ठीक समझा. इस पूरे घटनाक्रम में जमात-ए-इस्लामी की ही भूमिका है. वे लोग चरमपंथी हैं. इसमें बांग्लादेश का आम आदमी बिल्कुल भी शामिल नहीं है.'

पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ ने गुरुवार को बलूचिस्तान के दौरे पर पहुंचे हैं, जहां उन्होंने कानून-व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा की. पाकिस्तानी सेना का दावा है कि उसने रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा कर लिया है तो दूसरी ओर बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) का कहना है कि ISPR द्वारा किए गए दावे झूठे हैं और पाक हार को छिपाने की नाकाम कोशिश कर रहा है.

पाकिस्तान द्वारा बलूचिस्तान पर जबरन कब्जे के बाद से बलूच लोग आंदोलन कर रहे हैं. पाकिस्तानी सेना ने पांच बड़े सैन्य अभियान चलाए, लेकिन बलूच लोगों का हौसला नहीं टूटा. बलूच नेता का कहना है कि यह दो देशों का मामला है, पाकिस्तान का आंतरिक मुद्दा नहीं. महिलाओं और युवाओं पर पाकिस्तानी सेना के अत्याचार से आजादी की मांग तेज हुई है. देखें.