बहन को बचाने के लिए Crocodile से भिड़ गई महिला, तब तक मारे जबड़े पर Punch जब तक उसने छोड़ नहीं दिया
Zee News
जॉर्जिया अपनी बहन मेलिसा को लेकर किसी तरह नाव तक पहुंची, इस दौरान मगरमच्छ ने फिर से हमला बोल दिया. मेलिसा को बचाने के लिए इस बार जॉर्जिया सीधे मगरमच्छ से भिड़ गई और तब तक उसके चेहरे पर मुक्के मारती रही, जब तक कि उसने मेलिसा को छोड़ नहीं दिया.
वॉशिंगटन: अमेरिका (America) में एक महिला अपनी बहन (Twin Sister) को मगरमच्छ (Crocodile) के जबड़े से छुड़ाकर ले आई. उसने मगरमच्छ के मुंह पर कई वार किए, जिसकी वजह से उसे मजबूर होकर पीछे हटना पड़ा. हालांकि, महिला की बहन अभी कोमा में है और डॉक्टर भी ज्यादा कुछ कहने की स्थिति में नहीं है. यह घटना मेक्सिको में हुई. मूलरूप से ब्रिटेन (Britain) निवासी दोनों बहनें यहां घूमने आई थीं. रात के समय झील में तैरते समय मगरमच्छ ने उन पर हमला बोल दिया. ‘द सन’ की रिपोर्ट के अनुसार, 28 वर्षीय मेलिसा लॉरी (Melissa Laurie) अपनी जुड़वा बहन जॉर्जिया (Georgia) के साथ मेक्सिको के Manialtepec Lagoon घूमने आई थीं. दोनों रात के समय झील में बोटिंग का आनंद ले रही थीं, तभी मेलिसा तैरने के लिए पानी में कूद गई. कुछ ही देर में वह चीखने लगी और बाहर निकलने के लिए छटपटाने लगी. यह देखकर जॉर्जिया भी पानी में उतर गई और अपनी बहन को बचाने का प्रयास किया.More Related News