
बर्फ में दबी गाड़ियां, मकान और कारों में फ्रोजेन लाशें... अमेरिका ने ऐसी बर्बादी नहीं देखी होगी, Photos
AajTak
इन दिनों बड़ी चर्चा और चिंता का विषय बने अमेरिका के बर्फीले तूफान ने सब कुछ अस्त व्यस्त कर रख दिया है. जानकारों का कहना है कि ये बर्फीला तूफान आर्कटिक डीप फ्रीज (Arctic Deep Freeze) की वजह से आया है. कहर बरपाने वाले इस तूफान की वजह से अब तक 60 से ज्यादा लोगों के मरने की खबर है. अमेरिका के इतिहास में इतना भयानक बर्फीला तूफान कम ही आया है. 1983, 2014 और इस बार. लोग कह रहे हैं कि जिंदगी में ऐसे तूफान एक बार ही आते हैं. न्यूयॉर्क तो पूरी तरह से नॉर्थ पोल बन गया है. कई इलाकों में चार-चार फीट बर्फ जमी है.

पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ ने गुरुवार को बलूचिस्तान के दौरे पर पहुंचे हैं, जहां उन्होंने कानून-व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा की. पाकिस्तानी सेना का दावा है कि उसने रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा कर लिया है तो दूसरी ओर बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) का कहना है कि ISPR द्वारा किए गए दावे झूठे हैं और पाक हार को छिपाने की नाकाम कोशिश कर रहा है.

पाकिस्तान द्वारा बलूचिस्तान पर जबरन कब्जे के बाद से बलूच लोग आंदोलन कर रहे हैं. पाकिस्तानी सेना ने पांच बड़े सैन्य अभियान चलाए, लेकिन बलूच लोगों का हौसला नहीं टूटा. बलूच नेता का कहना है कि यह दो देशों का मामला है, पाकिस्तान का आंतरिक मुद्दा नहीं. महिलाओं और युवाओं पर पाकिस्तानी सेना के अत्याचार से आजादी की मांग तेज हुई है. देखें.