बरसती मिसाइलों के बीच कीव जाना चाहते हैं ब्रिटेन के पीएम, जानें उनका प्लान और मकसद
Zee News
कीव में कल रात की स्थिति ने दिखा दिया कि अगर प्रधानमंत्री यात्रा करते हैं तो उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करना कितना मुश्किल होगा. मेयर विटाली क्लिट्स्को ने शहर के पोडिल जिले में कुछ दूरी पर हुए विस्फोट की तस्वीरें साझा कीं. कुछ घरों में और एक शॉपिंग सेंटर में हमला हुआ है. बचावकर्ता राजधानी के पोडॉल्स्क जिले के एक शॉपिंग सेंटर में लगी भीषण आग को बुझा रहे हैं.
लंदन: रूस यूकेन युद्ध के चलते जहां एक ओर यूक्रेन के नागरिक अपना देश छोड़कर भाग रहे हैं वहीं ब्रिटेन के पीए बोरिश जॉनसन यूक्रेन की राजधानी कीव जाने की योजना बना रहे हैं. जबकि कीव के हालात ये हैं कि इस शहर को चारों ओर से रूसी सेना ने घेर रखा है और रॉकेट-मिसाइलों से भयानक हमले हो रहे हैं.
व्हाइटहॉल के एक सूत्र ने कहा कि मिस्टर जॉनसन कीव जाना चाहते हैं. सूत्र ने आगे कहा: 'यदि आप सुरक्षा चिंताओं को अलग रखते हैं, जो कि विचारणीय हैं, तो सवाल यह है कि क्या कुछ अतिरिक्त है जो आप व्यक्तिगत रूप से जाकर हासिल कर सकते हैं, या क्या यह सिर्फ एकजुटता का प्रदर्शन होगा, और क्या यह लक्ष्य पर्याप्त है अपने आप में.