बढ़ते Coronavirus संक्रमण के बीच गुजरात में सभी स्कूल-कॉलेज 30 अप्रैल तक बंद
Zee News
Covid-19 के बढ़ते मामलों के मद्देनजर गुजरात में सभी स्कूल-कॉलेज 30 अप्रैल तक बंद कर दिए गए हैं. ऑनलाइन क्लासेज (Online Classes) जारी रहेंगी.
अहमदाबाद: गुजरात में बढ़ते Covid-19 मामलों के चलते राज्य के सभी कॉलेजों को 30 अप्रैल तक बंद रखने का निर्देश दिया गया है. सरकार की तरफ से सभी सरकारी और प्राइवेट कॉलेजों को निर्देश दिया गया कि स्टूडेंट्स को कैंपस में बुलाने के बजाए ऑनलाइन क्लासेज (Online Classes) चलाई जाएं. इस महीने के शुरू में कक्षा एक से लेकर 10 तक के स्कूलों को बंद रखने का आदेश जारी किया गया था. पिछले साल के शुरू में लॉकडाउन (Lockdown) के बाद बंद किये गए राज्य के स्कूल और कॉलेजों को इस साल जनवरी और फरवरी में चरणबद्ध तरीके से फिर से खोला गया था. लेकिन बढ़ते कोरोन संक्रमण के चलते एक बार फर स्कूल कॉलेज बंद करने का फैसला लिया गया है.More Related News
Kailash Gahlot: आम आदमी पार्टी को दिल्ली में बड़ा झटका लगा है. अगले साल की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी के प्रमुख जाट नेता और मंत्री कैलाश गहलोत ने इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर अपने इस्तीफे की वजह बताई है. जानें कौन हैं कैलाश गहलोत?