बजट सत्र का दूसरा चरण आज से, पेट्रोल-डीजल पर चर्चा के लिए कांग्रेस ला सकती है स्थगन प्रस्ताव
AajTak
पेट्रोल-डीजल की कीमतों को लेकर विपक्षी दल लगातार केंद्र की मोदी सरकार को घेर रहे हैं. चूंकि अब संसद में बजट सत्र का दूसरा चरण शुरू होने जा रहा है ऐसे में कांग्रेस, केंद्र की मोदी सरकार पर दबाव बनाने के लिए स्थगन प्रस्ताव लाने पर विचार कर सकती है
मोदी सरकार द्वारा संसद में पहले ही बजट पास किया जा चुका है, सोमवार से बजट सत्र के दूसरे चरण की शुरुआत होने जा रही है. इसी बीच संभावनाएं जताई जा रही हैं कि देशभर में बढ़ रही महंगाई और पेट्रोल-डीजल की कीमतों के विरोध में, और उन पर सदन में चर्चा कराने के लिए कांग्रेस संसद के दोनों सदनों (राज्यसभा और लोकसभा) में स्थगन प्रस्ताव (Adjournment Motion) का नोटिस ला सकती है. पेट्रोल-डीजल की कीमतों को लेकर विपक्षी दल लगातार केंद्र की मोदी सरकार को घेर रहे हैं. चूंकि अब संसद में बजट सत्र का दूसरा चरण शुरू होने जा रहा है ऐसे में कांग्रेस, केंद्र की मोदी सरकार पर दबाव बनाने के लिए स्थगन प्रस्ताव लाने पर विचार कर सकती है. जिससे महंगाई पर संसद के दोनों सदनों में चर्चा हो.मणिपुर हिंसा को लेकर देश के पूर्व गृहमंत्री पी चिदंबरम खुद अपनी पार्टी में ही घिर गए हैं. उन्होंने मणिपुर हिंसा को लेकर एक ट्वीट किया था. स्थानीय कांग्रेस इकाई के विरोध के चलते उन्हें ट्वीट भी डिलीट करना पड़ा. आइये देखते हैं कि कांग्रेस का केंद्रीय नेतृत्व क्या मणिपुर की हालिया परिस्थितियों को समझ नहीं पा रहा है?
महाराष्ट्र में तमाम सियासत के बीच जनता ने अपना फैसला ईवीएम मशीन में कैद कर दिया है. कौन महाराष्ट्र का नया मुख्यमंत्री होगा इसका फैसला जल्द होगा. लेकिन गुरुवार की वोटिंग को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा जनता के बीच चुनाव को लेकर उत्साह की है. जहां वोंटिग प्रतिशत में कई साल के रिकॉर्ड टूट गए. अब ये शिंदे सरकार का समर्थन है या फिर सरकार के खिलाफ नाराजगी.