![बच्चे ने आंगनवाड़ी में मांगा चिकन फ्राई, अब सरकार करेगी मेन्यू का रिव्यू](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202502/67a1cb8939126-kerala-anganwadi-menu-change-041043677-16x9.jpg)
बच्चे ने आंगनवाड़ी में मांगा चिकन फ्राई, अब सरकार करेगी मेन्यू का रिव्यू
AajTak
आंगनवाड़ी में उपमा खा-खाकर ऊब गए एक बच्चे ने बिरयानी और चिकन फ्राई देने की डिमांड की है. बच्चे का ये मासूम सवाल काफी वायरल हो रहा है. अब इस पर केरल की सरकार ने भी ध्यान दिया है और मेन्यू के रिव्यू की बात की है.
केरल के एक आंगनवाड़ी में छोटे बच्चे ने उपमा के बजाय बिरयानी और चिकन फ्राई की डिमांड कर दी. छोटे बच्चे का क्यूट वीडियो काफी वायरल हो रहा है. यह वीडियो इतना वायरल हुआ कि राज्य सरकार की मंत्री की नजर भी आ गया. अब मंत्री आंगनवाड़ी के मेन्यू में बदलाव करने पर विचार कर रही हैं.
सोमवार को राज्य की स्वास्थ्य, महिला और बाल कल्याण मंत्री वीना जॉर्ज ने अपने फेसबुक पेज पर शंकु नाम के बच्चे का वीडियो साझा किया और कहा कि आंगनवाड़ी के खाने के मेन्यू की समीक्षा की जाएगी. उन्होंने बताया कि बच्चा मासूमियत से यह अनुरोध कर रहा था और इसे गंभीरता से लिया जा रहा है.
सरकार की मंत्री ने मेन्यू बदलने पर किया विचार शंकु, उसकी मां और आंगनवाड़ी स्टाफ को शुभकामनाएं भेजते हुए मंत्री ने कहा कि शंकु के सुझाव को ध्यान में रखते हुए मेन्यू की समीक्षा होगी. उन्होंने यह भी बताया कि आंगनवाड़ी के माध्यम से बच्चों को पोषणयुक्त भोजन सुनिश्चित करने के लिए विभिन्न प्रकार के खाद्य पदार्थ उपलब्ध कराए जाते हैं.
ॉ
इस सुझाव के लिए बच्चे को दिया धन्यवाद मंत्री ने आगे कहा कि इस सरकार के तहत, आंगनवाड़ी में अंडा और दूध मुहैया करने की योजना सफलतापूर्वक लागू की गई है. महिला एवं बाल विकास विभाग के सहयोग से स्थानीय निकाय आंगनवाड़ियों में विविध प्रकार का भोजन उपलब्ध करा रहे हैं.
बच्चे की मासूमियत कर देगी कायल वायरल वीडियो में, हेलमेट पहने हुए छोटा बच्चा मासूमियत से अपनी मां से कहता सुनाई दे रहा है कि मुझे आंगनवाड़ी में उपमा के बजाय 'बिरयानी' और 'पोरिचा कोझी' (चिकन फ्राई) चाहिए. एनडीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार बच्चे की मां ने बताया कि जब शंकु घर पर बिरयानी खा रहा था, तभी उसने यह डिमांड की, जिसे उन्होंने रिकॉर्ड कर इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया. फिर वीडियो तेजी से वायरल हो गया.
![](/newspic/picid-1269750-20250212190808.jpg)
प्रयागराज में माघ पूर्णिमा के अवसर पर करीब 2 करोड़ श्रद्धालुओं ने संगम में आस्था की डुबकी लगाई. इस दौरान शासन-प्रशासन हर मोर्चे पर चौकस रहा. योगी आदित्यनाथ ने सुबह 4 बजे से ही व्यवस्थाओं पर नजर रखी थी. श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के कारण ट्रेनों और बसों में यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा. देखें.
![](/newspic/picid-1269750-20250212003447.jpg)
हिंदू पंचांग के अनुसार माघ मास में शुक्ल पक्ष का 15वीं तिथि ही माघ पूर्णिमा कहलाती है. इस दिन का धार्मिक, आध्यात्मिक और सांस्कृतिक दृष्टि से खास महत्व है और भारत के अलग-अलग हिस्सों में इसे श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाया जाता है. लोग घरों में भी कथा-हवन-पूजन का आयोजन करते हैं और अगर व्यवस्था हो सकती है तो गंगा तट पर कथा-पूजन का अलग ही महत्व है.