बच्चे के बर्थडे केक पर हिंसा और आतंकवाद के निशां! फोटो सामने आई तो मचा बवाल
AajTak
हाल में ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में एक माता पिता ने अपने 4 साल के बच्चे के जन्मदिन पर ऐसा केक बनवाया कि बवाल मच गया. हिंसा और आतंकी संगठन हमास की थीम पर बेस्ड था.
आमतौर पर जब बच्चों का बर्थडे होता है तो परिवार प्यारा केक बनवाते हैं जो खासकर उनकी पसंद का होता है. कभी ये कार्टून थीम को होता है तो कभी किसी सुपरमैन जैसे कैरेक्टर पर बेस्ड होता है. लेकिन क्या कोई अपने बच्चे के जन्मदिन पर हिंसा और आतंकवाद से जुड़ा केक बनवाएगा? नहीं न. लेकिन हाल में ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में ऐसी ही एक माता पिता ने कुछ ऐसा ही किया जिसके बाद बवाल मच गया.
बच्चे के बर्थडे पर इस तरह का केक बनाया गया जो हिंसा और आतंकी संगठन हमास की थीम पर बेस्ड था.
केक में फ़िलिस्तीनी झंडों से घिरे एक आतंकी को दिखाया गया है, जिससे इंटरनेट पर कई लोग नाराज़ हो गए हैं. केक को सिडनी की एक बेकरी ने डिजाइन किया था, जिसने गर्व से इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कीं. लेकिन इस पोस्ट पर बवाल इतना बढ़ा कि बेकरी को इसे डिलीट करना पड़ा. News.com.au की एक रिपोर्ट के अनुसार, ऑस्ट्रेलियाई संघीय पुलिस फिलहाल इस मामले की जांच कर रही है.
मंगलवार को, ओवेन बेकरी बाय फूफू ने एक छोटे बच्चे की तस्वीरें साझा कीं, जो अपनी उंगली ऊपर उठाए हुए था. वो एक बड़े केक के बगल में खड़ा था,जिसपर फिलिस्तीनी झंडा और हमास के प्रवक्ता अबू उबैदा की फोटो थी. बच्चे ने केक पर दिख रहे व्यक्ति जैसे ही कपड़े और सिर पर स्कार्फ पहना हुआ था. इसके अलावा, कुछ कप केक पर फ़िलिस्तीनी झंडे के साथ हमास अधिकारी की तस्वीर भी दिखाई दी.
एक ओर कुछ लोगों ने केक के लिए बेकरी की तारीफ की और लड़के को 'चैंपियन' तक कहा. वहीं कई लोगों ने बेकरी और बच्चे के परिवार को ट्रोल करना शुरू कर दिया. ऑस्ट्रेलियाई यहूदी समूह के सीईओ रॉबर्ट ग्रेगरी ने डेली टेलीग्राफ को बताया, 'एक बच्चे को आतंकवादी के रूप में तैयार करना, जिसमें हमास का हेडबैंड भी शामिल है, निंदनीय है और बाल शोषण का एक रूप है.' वहीं ऑस्ट्रेलियाई राजनेता क्रिस मिन्न्स ने कहा कि तस्वीरें 'भयानक' थीं. उन्होंने कहा, 'बच्चों की पार्टियां प्यारी और मनोरंजक होनी चाहिए, नफरत से भरी नहीं.' ऑस्ट्रेलिया सरकार के विदेश मामलों और व्यापार विभाग के अनुसार, देश ने हमास को एक आतंकवादी संगठन के रूप में सूचीबद्ध किया है. पिछले साल फ़िलिस्तीन में युद्ध के ख़िलाफ़ प्रदर्शनों के दौरान हुई यहूदी विरोधी घटनाओं के बाद से ऑस्ट्रेलिया में इसका समर्थन करना गैरकानूनी है.
Google Pixel 9 Pro इस साल के बेहतरीन स्मार्टफोन्स में से एक है. शानदार कैमरा, टॉप नॉच AI फीचर्स और बिल्ड क्वॉलिटी. लगभग हर पैमाने पर ये फोन खरा उतरता दिखता है. रिव्यू में हमने जानने की कोशिश की है कि इस फोन की क्या चीजें अच्छी हैं. AI फीचर्स काफी सारे हैं, लेकिन चिपसेट को लेकर लोगों की राय काफी अलग है.